क्रिकेट

LiveScore SLvsIND 3rd ODI : श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया, MOM-अविष्का फर्नांडो

पहले श्रीलंका ने भारत को पहले 225 रनों पर ढेर किया फिर अविष्का फर्नांडो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया

Share

LiveScore SLvsIND 3rd ODI srilanka beat india by 3 wickets

कोलोंबो/श्रीलंका (समयधारा) : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा l 

श्रीलंका ने भारत को पहले 225 रनों पर ढेर किया फिर अविष्का फर्नांडो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया l

पहले दो मैच में हार का सामना करने वाली श्रीलंका की टीम के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है l 

अभी 3 टी20 सीरीज के आगाज से पहले यह जीत उसके मनोबल को काफी आगे ले जायेगी l

वही भारत भी अब श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा l

मैच की लेखा-जोखा 

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 225 रन बनायें l 

श्रीलंका को जीत के लिए 47 ओवर में 226 रन की जगह 227 रन का टारगेट मिला l जिसे उसने 7 विकेट खोकर आसानी से पा लिया l 

इससे पहले, 

दूसरें एक दिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबलें में 3 विकेट से हराया था l

और उससे पहले पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से 7 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है l 

श्रीलंका की टीम इस समय काफी कमजोर है, उसके कई मुख्य खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हैl 

उनके तीन प्रमुख खिलाड़ियों – विकेटकीपर निरोशन डिकवेला,

बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को इंग्लैंड दौरे के दौरान जैव-सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए

अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में

भारतीय टीम में आधे से भी ज्यादा युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम की और से कोई मैच नहीं खेला है l

वही टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए भी यह एक चैलेंज होगा l

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड भले ही 91-56 का हो पर श्रीलंका की टीम को कम आंकना एक बड़ी गलती साबित हो सकती हैl

भारतीय टीम श्रीलंका की उस टीम के खिलाफ पसंदीदा शुरूआत करेगी जो अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही है।

 

ऐसे में भारत के लिए जीत में कोई रोड़ा नहीं होना चाहिए पर कहते है न क्रिकेट में कुछ भी संभव है l

टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

 

Vinod Jain