Match Preview SLvsIND 2nd ODI : सीरीज जीत इरादें के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है , वहां वह 3 ODI और 3 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी

Match Preview SLvIND 2nd ODI : सीरीज जीत इरादें के साथ उतरेगी भारतीय टीम, cricket news

match preview slvsind 2nd odi news updates in hindi

#Colombo/SriLanka (समयधारा) : भारत टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है l

वहां वह 3 ODI और 3 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी l

18 जुलाई को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से 7 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है l 

श्रीलंका की टीम इस समय काफी कमजोर है, उसके कई मुख्य खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे है l 

उनके तीन प्रमुख खिलाड़ियों – विकेटकीपर निरोशन डिकवेला,

बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को इंग्लैंड दौरे के दौरान जैव-सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए

अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में

भारतीय टीम में आधे से भी ज्यादा युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम की और से कोई मैच नहीं खेला है l

वही टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए भी यह एक चैलेंज होगा l

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड भले ही 91-56 का हो पर श्रीलंका की टीम को कम आंकना एक बड़ी गलती साबित हो सकती हैl

भारतीय टीम श्रीलंका की उस टीम के खिलाफ पसंदीदा शुरूआत करेगी जो अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही है।

match preview slvsind 2nd odi news updates in hindi

ऐसे में भारत के लिए जीत में कोई रोड़ा नहीं होना चाहिए पर कहते है न क्रिकेट में कुछ भी संभव है l

टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

 

Vinod Jain: