New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC
अब जब जय शाह कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि बीसीसीआई में उनकी पोस्ट पर कौन आएगा? आइये आपको बताते हैं उन 5 नामों के बारे में जो जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अब बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं।
- देवजीत सैकिया :देवजीत सैकिया इतने फेमस नहीं है। लेकिन उनको भी बीसीसीआई जय शाह के बाद सचिव की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
- अरुण धूमल : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल को भी बीसीसीआई यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। उनके पास भी अच्छा एक्सपीरियंस है।
- आशीष शेलार :भारतीय नेता आशीष शेलार और क्रिकेट एडमिनिस्टेटर आशीष शेलार भी अगले बीसीसीआई के सचिव बन सकते हैं। उन्हें 17 जून 2015 में मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था।
- राजीव शुक्ला : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के वाइस प्रेजीडेंट राजीव शुक्ला अगले सचिव बन सकते हैं। उनके पास अच्छा अनुभव है।
- रोहन जेटली : वर्तमान में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष और दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली के बीसीसीआई के अगले सचिव बनने की खबरें काफी तेज हैं।
New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC