जय शाह बने क्रिकेट के कर्ता-धर्ता, इससे पहले यह 4 भारतीय भी बने है ICC के चेयरमैन

जानियें आखिर क्या है जय शाह के ICC Chairman बनने के फायदे

जय शाह बने क्रिकेट के कर्ता-धर्ता, इससे पहले यह 4 भारतीय भी बने है ICC के चेयरमैन

New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC

मुंबई/अहमदाबाद/नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत के गृहमंत्री अमित शाह के सुपुत्र जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है।

इस तरह एक बार फिर दुनिया की क्रिकेट पर भारतीय का राज होगा। शाह 1 दिसंबर 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे।

इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है।  

बता दें कि जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

चलियें बताते है जय शाह के इस उपलब्धि के बारें में : 

  • जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन l
  • 1 दिसंबर से शुरू होगा उनका कार्यकाल l
  • निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन चुने गए l
  • आईसीसी चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय l
  • सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन l

वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने तीसरा कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले के बाद से जय शाह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था।

शाह ने इस पारी को लेकर आईसीसी से कहा- मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी इस पारी के लिए अभिभूत हूं।

उन्होंने आगे कहा- मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC

उन्होंने क्रिकेट फॉर्मेट की अलग- अलग चुनौतियों को लेकर कहा- हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं

जहां कई प्रारूपों को संतुलित करना, क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना और इंटरनेशनल मार्केट में प्रमुख रूप से सफल बनाना महत्वपूर्ण है।

हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाना है। 

उन्होंने आगे कहा- हम सीखे गए सबक पर काम करेंगे। हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नए आइडिया पर काम करने होंगे।

एलए 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा। वह ओवरऑल आईसीसी पर राज करने वाले कुल 5वें भारतीय बन जाएंगे।

1- जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) : साल 1997 से लेकर 2000 तक जगमोहन डालमिया आईसीसी के प्रेजीडेंट रहे थे।हालांकि जगमोहन अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं हैं। उनका निधन 21 सितंबर 2015 में हुआ था।
New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC
2- शरद पवार (2010-2012) : भारतीय नेता शरद पवार भी आईसीसी के प्रेजीडेंट रह चुके हैं। उन्होंने 2010 से 2012 तक इस पोस्ट पर काम किया था। बता दें कि आईसीसी में आने से पहले शरद पवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के भी अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल 2005 से 2008 तक चला था।
3- एन. श्रीनिवासन (2014 – 2015) : बिजनेसमैन और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सहमालिक एन श्रीनिवासन भी आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। जब वह आईसीसी के प्रेजीडेंट बने। तो इस पोस्ट का नाम बदलकर ‘चेयरमैन’ कर दिया गया था। 2014 से 2015 तक वह आईसीसी के चेयरमैन रहे।
4- शशांक मनोहर (2015 – 2020) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 2015 से 2020 तक चला था।

अब जब जय शाह कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि बीसीसीआई में उनकी पोस्ट पर कौन आएगा? आइये आपको बताते हैं उन 5 नामों के बारे में जो जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अब बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं।

  • देवजीत सैकिया :देवजीत सैकिया इतने फेमस नहीं है। लेकिन उनको भी बीसीसीआई जय शाह के बाद सचिव की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
  • अरुण धूमल : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल को भी बीसीसीआई यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। उनके पास भी अच्छा एक्सपीरियंस है।
  • आशीष शेलार :भारतीय नेता आशीष शेलार और क्रिकेट एडमिनिस्टेटर आशीष शेलार भी अगले बीसीसीआई के सचिव बन सकते हैं। उन्हें 17 जून 2015 में मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था।
  • राजीव शुक्ला : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के वाइस प्रेजीडेंट राजीव शुक्ला अगले सचिव बन सकते हैं। उनके पास अच्छा अनुभव है।
  • रोहन जेटली : वर्तमान में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष और दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली के बीसीसीआई के अगले सचिव बनने की खबरें काफी तेज हैं।

New-ICC-Chairman-Jai-Shah 4-Indians-Who-Became-President-of-ICC

Vinod Jain: