Highlights PAKvsNZ 1st T20i : पाकिस्तान की पहले ही मैच में शर्मनाक हार
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी 20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी l
Highlights PAKvsNZ 1st T20i : पाकिस्तान की पहले ही मैच में शर्मनाक हार
Pakistan Tour of Newzealand 1st T20i Highlight New Zealand Crush Pakistan by 9 Wickets
न्यूजीलैंड/नयी दिल्ली (समयधारा) : पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है l
वहां वह 3 एकदिवसीय मैच और 5 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी l 16 मार्च से अप्रैल 5 के बीच यह मैच खेलें जायेंगे l
16 मार्च को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी 20 मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दे दी l
मैच का संक्षिप विवरण :
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत न्यू जीलैंड ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 18.4 ओवर में 91 रनों पर ढेर कर दिया l
वही 92 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यह आंकडा मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर में ही पा लियाl
Kyle Jamieson को उनकी बेहतरीन किफायती गेंदबाजी (4 ओवर में 3 विकेट मात्र 8 रन ) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l
यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम के 11 बल्लेबाज मिलकर 100 रन भी नहीं बना पाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर 101 रन था जो उन्होंने 2016 में बनाया था।
Pakistan Tour of Newzealand 1st T20i Highlight New Zealand Crush Pakistan by 9 Wickets
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 विकेट झटके। काइल जैमीसन को 3 विकेट मिले। ईश सोढ़ी ने 2 और जैकेरी फॉल्क्स ने 1 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की टीम में तीन नए खिलाड़ी हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया, लेकिन कोई भी खास कमाल नहीं दिखा सका।
हैग्ले ओवल में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाव में रखा। काइल जैमीसन ने शुरुआती ओवरों में ही तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट हो गए। इरफान खान सिर्फ एक रन बना सके।
डेब्यू कर रहे हसन नवाज भी दूसरी ही गेंद पर चलते बने। उन्हें जैकब डफी ने आउट किया। इसके बाद शादाब खान भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ तीन रन बनाकर जैमीसन का शिकार बन गए। 4.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 11 रन था।
कप्तान आगा सलमान और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन ईश सोढ़ी ने आगा सलमान को 18 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। 11.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 57 रन था। खुशदिल शाह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के भी शामिल थे। Pakistan Tour of Newzealand 1st T20i Highlight New Zealand Crush Pakistan by 9 Wickets
15.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 80 रन था। जहांदाद खान ने 17 रन बनाए, लेकिन जैकेरी फॉल्क्स ने उन्हें आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया। शाहिन अफरीदी सिर्फ एक रन बना सके। अबरार अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई।
92 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए बच्चों का खेल साबित हुआ। उन्होंने सिर्फ 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टिम सेफर्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
फिन एलन 29 और टिम रॉबिन्सन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ एक विकेट ही गिर सका, जिसे अबरार अहमद ने लिया।