Pakistan Tour of Newzealand 1st T20i Highlight New Zealand Crush Pakistan by 9 Wickets
न्यूजीलैंड/नयी दिल्ली (समयधारा) : पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है l
वहां वह 3 एकदिवसीय मैच और 5 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी l 16 मार्च से अप्रैल 5 के बीच यह मैच खेलें जायेंगे l
16 मार्च को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी 20 मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दे दी l
मैच का संक्षिप विवरण :
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत न्यू जीलैंड ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 18.4 ओवर में 91 रनों पर ढेर कर दिया l
INDvsNZ भारत 12 साल बाद बना चैंपियन 4 विकेट से न्यूजीलैंड को दी मात
वही 92 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यह आंकडा मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर में ही पा लियाl
Pakistan Tour of Newzealand 1st T20i Highlight New Zealand Crush Pakistan by 9 Wickets