Rishabh-Pant-gets-car-accident-near-Roorkee-admitted-in-hospital
नई दिल्ली:भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) का भीषण कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर शुक्रवार तड़के हो गया है। उनकी कार दिल्ली देहरादून हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो(Rishabh-Pant-gets-car-accident)गई।
इस जानलेवा दुर्घटना में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे है लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गए है और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया(Rishabh-Pant-gets-car-accident-near-Roorkee-admitted-in-hospital)है।
PM मोदी ने भी ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पंत ने चेहरे और पीठ के घावों के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई(Rishabh-undergoes- plastic-surgery-here-details) है।
हालांकि उनका ब्रेन और स्पाइन एमआरआई स्कैन के रिजल्ट नॉर्मल हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई(BCCI) ने उनका इलाज अपने हाथ में ले लिया है और पंत अब घुटने और टखने की चोट के आगे के आंकलन के लिए मुंबई ले जाए जाएंगे।
सड़के हादसे में मौत के मुंह से क्रिकेटर ऋषभ पंत को बाल-बाल बचाने वाले प्रत्यक्षदर्शी हरियाणा के ड्राइवर सुशील मान ने मीडिया को ऋषभ पंत के सड़क हादसे की पूरी दास्तान सुनाई (Rishabh-Pant-gets-car-accident-near-Roorkee-admitted-in-hospital)है।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत को सबसे पहले देखने और और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी।
सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था। उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे। उनके सामने ही यह हादसा हुआ था।
चलिए बताते है सिलसिलेवार ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की दास्तान:Rishabh Pant car accident eye witness
-सुशील मान ने मीडिया को बताया कि, मैं हरिद्वार से 4।25 बजे चला था। मैंने रास्ते में देखा कि एक गाड़ी पलटते हुए आ रही है।
-कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी। मैंने गाड़ी थोड़ी सी मोड़ी। फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई। फिर मैंने बस के ब्रेक लगाएं।
-सुशील ने बताया कि, हादसे के बाद मैं बस से कूदकर गाड़ी की तरफ भागा। उस दौरान वह (ऋषभ पंत) आधे नीचे और आधे गाड़ी में थे। फिर हमने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था। हमें लगा कि उनकी मौत हो गई।
-इसके बाद हमने कार को देखा कि उसमें कोई और तो नहीं है। फिर अचानक वे खड़े हो गए। फिर उन्होंने बताया कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था। फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं। उसी दौरान कार में आग लग गई थी।
-उन्होंने बताया कि, मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर मैंने पुलिस को कॉल किया। 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची।
-फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दीजिए। उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था। एक यात्री से लेकर उनको चादर लपेटी। फिर उन्हें पानी पिलाया। फिर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचा(Rishabh-Pant-gets-car-accident-near-Roorkee-admitted-in-hospital)दिया।
ऋषभ पंत मां को देना चाहते थे सरप्राइज,कार एक्सीडेंट से मिला शॉक-Rishabh Pant car accident full details hindi
रुड़की पुलिस के मुताबिक ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे क्योंकि 1 दिन बाद उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए शामिल होना था और वो 31 दिसंबर का दिन मां के साथ बिताना चाहते थे।
इसी वजह से 1 दिन पहले वह बिना बताए अपने परिजनों के पास मिलने के लिए दिल्ली से रुड़की के लिए निकले। जब सुबह 5 बजे के आसपास उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 58 पर दौड़ रही थी और तभी नारसन पुलिस चौकी से महज 20 मीटर आगे जाकर अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ तकरीबन 150 मीटर घिसटते हुए दूर जा गिरी।
घटना के वक्त कई वाहन हाइवे पर दौड़ रहे थे, जिस वक्त एक्सिडेंट हुआ उस समय कोहरा भी ज्यादा नहीं था क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ की गाडी सरपट दौड़ते हुए नजर आई थी और पूरी रफ्तार से डिवाइडर पर टकराकर पार हो गई थी।
ये माना जा रहा है ऋषभ को जब झपकी आई होगी, तभी कोई गड्ढा उनके आगे आया और उसकी वजह से गाड़ी उछली और आगे चल रही रोडवेज की बस से टकराते हुए बची।
लेकिन बस चालक को अंदेशा हो गया था कि पीछे चल रही गाड़ी का हादसा हुआ है।
ऋषभ पंत गाड़ी के अंदर टकराए, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से वो गाड़ी पलटने के बाद भी सुरक्षित रहे और उसी दौरान उनकी गाड़ी का विंड स्क्रीन टूट गया था, जिसके जरिए ऋषभ पंत ने बचने का रास्ता बना लिया और हिम्मत करके वे गाड़ी की स्क्रीन से बाहर निकल आए।
तभी वहां पर कार और एक बस भी रुकी। लोग कार की तरफ भागे, तब तक ऋषभ पंत एक शॉल लपेटे हुए बैठे थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों को उन्होंने अपना परिचय भारतीय क्रिकेटर के रूप में दियाा।
Rishabh-Pant-gets-car-accident-near-Roorkee-admitted-in-hospital