Sachin Tendulkar 50th Birthday:’क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के जीवन की ‘हॉफ सेंचुरी’ आज,जानें बेमिसाल 50 अनोखे रिकॉर्ड

वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अपना जो खास स्थान बनाया,वह अद्वितीय है। भले ही आज सचिन तेंदुलकर अपने जीवन की हॉफ सेंचुरी यानि पचासवां जन्मदिन मना रहे (Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar)हो, लेकिन अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 100 सेंचुरी लगाई है। यानि अगर हम कहें कि सचिन तेंदुलकर लार्जर देन लाइफ है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar-क्रिकेट(Cricket) की दुनिया में भगवान की उपाधि से लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे(Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today)है।

वह 24 अप्रैल 1973 को पैदा हुए थे। वह भारत रत्न जैसे सर्वाधिक प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर है। आज सचिन तेंदुलकर 50वर्ष के हो गए(Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar)है।

सचिन और क्रिकेट एक-दूसरे के पर्याय है। यह महान खिलाड़ी आज अपने जीवन की हॉफ सेंचुरी धूमधाम से मना रहा है और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों सहित,परिजन व फैंस सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे(Happy-Birthday Sachin-Tendulkar-fans-wishing)है।

वर्तमान में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार  संग छु्ट्टियां मना रहे है। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी उन्हीं की तरह क्रिकेट में अपना करियर शुरू कर चुके है और हाल ही में IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की जीत में उनके विकेट का अहम योगदान रहा।

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar

तेंदुलकर ने सिर्फ सौलह वर्ष की आयु में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट(Sachin Tendulkar birthday)से अपना करियर शुरू किया था,जिसके बाद वह रुके नहीं और क्रिकेट की दुनिया में उनका प्रदर्शन मील का पत्थर साबित हुआ।

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में यूं तो कई बेमिसाल रिकॉर्ड्स बनाएं। लेकिन आज उनके 50वें जन्मदिन पर हम सचिन तेंदुलकर के 50 अनोखे  रिकॉर्ड्स के बारे में आपको(Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar)बताएंगे।

भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket)को नब्बे के दशक में विश्व क्रिकेट के मुकाम तक पहुंचाने में सचिन तेंदुलकर का अहम योगदान रहा है।

उनका क्रिकेट करियर(Cricket Career Sachin Tendulkar)एक युग की तरह रहा है,जो आज भी और आने वाले वक्त में भी उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और हमेशा रहेगा।

वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अपना जो खास स्थान बनाया,वह अद्वितीय है। भले ही आज सचिन तेंदुलकर अपने जीवन की हॉफ सेंचुरी यानि पचासवां जन्मदिन मना रहे (Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar)हो, लेकिन अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 100 सेंचुरी लगाई है। यानि अगर हम कहें कि सचिन तेंदुलकर लार्जर देन लाइफ है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)का शारजाह में वर्ष 1998 में तूफानी प्रदर्शन क्रिकेट फैंस के लिए अविस्मरणीय है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया गया वह शतक आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. सचिन ने 131 गेंदों में 143 रन की पारी खेली थी।

सचिन के द्वारा जमाया गए उस शतक को ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ के नाम से जाना जाता है।

वैसे, सचिन ने हाल ही में फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर बात करते हुए अपने मनपसंद शतक का खुलासा किया था। सचिन ने बताया कि 1992 में पर्थ में उनके द्वारा लगाया गया शतक उनके करियर का सबसे बेहतरीन शतक में से एक था

24 अप्रैल 2023 को सचिन तेंदुलकर 50 वर्ष के हो गए है। ऐसे में हम आज उनके क्रिकेट करियर के 50 बेमिसाल रिकॉर्ड्स के विषय में आपको बताते(Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar)है।

सचिन द्वारा बनाए गए वनडे में रिकॉर्ड्स-Sachin-tendulkar-records-details

1. वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे

2. वनडे में सबसे ज्यादा शतक – 49.

3. वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक – 96.

4. वनडे में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर – पांच बार

5. वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन – साल 1998 में 1,894 रन.

6. एक कैलेंडर ईयर में में सर्वाधिक शतक – 1998 में 9 शतक

7. किसी एक प्रतिद्वंद्वी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक तेंदुलकर ने ठोके हैं.

8. वनडे में सर्वाधिक बाउंड्री (4s) रन बनाए – 2,016

9. एक क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक ODI मैच – 463

10. वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

11. वनडे में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (MoM) पुरस्कार – 62.

12. विश्व कप मैचों में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले, 9 बार

13. वनडे में मैन ऑफ द सीरीज (MoS) पुरस्कार – 15 बार

14. सचिन ने एक कैलेंडर वर्ष में सात अलग-अलग मौकों – 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में 1,000+ रन बनाए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

15. वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी – राहुल द्रविड़ के साथ 331 रन (8 नवंबर, 1999 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ) दोनों ने बनाया था.

16. वनडे में सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम है.

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar

Happy Birthday Sachin Tendulkar

टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड्स-Sachin-tendulkar-records-details

17. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक – 51 शतक

18. 50 टेस्ट शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर, सचिन ने 19 दिसंबर 2010 को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

19. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले – 15921 रन

20. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने 195 पारियां में यह मुकाम हासिल कर लिया था.

21. टेस्ट क्रिकेट में 12,000 और 15 हजार रन पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर

22. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी – 200 मैच

23. एक कैलेंडर ईयर में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक – 7 शतक

24. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 150+ स्कोर – 20 दफा

25. बतौर भारतीय सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी – 14 बार

26. एक कैलेंडर ईयर में छह मौकों पर 1,000+ टेस्ट रन – 1997, 1999, 2001, 2002, 2008 और 2010 में सचिन ने यह कारनाना किया था. – एक और विश्व रिकॉर्ड है

2010 में सचिन ने यह कारनामा किया था. – एक और विश्व रिकॉर्ड है

27. सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय – 17 साल और 197 दिन की उम्र की उम्र में सचिन ने अपना पहला शतक लगाया था.

28. टेस्ट क्रिकेट में किसी एक जोड़ी द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारी – सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने 19 सौ से अधिक स्टैंड पर। मास्टर ब्लास्टर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड.

29. विदेश में सर्वाधिक टेस्ट शतक – 29 शतक

30. 35 साल की उम्र के बाद 12 शतक बनाने वाले ग्राहम गूच के अलावा इकलौता खिलाड़ी हैं सचिन

31. 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी.

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar

 

 

सचिन के अन्य बेमिसाल रिकॉर्ड-Sachin-tendulkar-records-details

32. 20 साल की उम्र तक पहले पांच टेस्ट शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी।

33. विश्व कप मैचों में 2,000+ रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज.

34 एक विश्व कप में सर्वाधिक रन – 2003 विश्व कप में 673 रन रन सचिन ने बनाए थे.
15,000+ ODI रन बनाने और 150+ ODI विकेट लेने का अनोखा डबल बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर.

35. 50 अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट और वनडे) बनाने वाले पहले बल्लेबाज

36. 60 अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट और वनडे) बनाने वाले पहले बल्लेबाज.

37 . 30,000 अंतरराष्ट्रीय रन (टेस्ट और वनडे) बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी

38. अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू, दलीप ट्रॉफी डेब्यू, साथ ही ईरानी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं सचिन

39. विश्व कप में सर्वाधिक शतक – छह शतक तेंदुलकर ने ठोके हैं

40. विश्व कप मैचों में, सचिन ने 21 मौकों पर (उनके छह विश्व कप शतकों सहित) 50 रन का आंकड़ा पार किया है, जो एक रिकॉर्ड है.

41.सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाए हैं.

42. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार (तीनों रूपों को मिलाकर) – 76 (टेस्ट में 14, वनडे में 62).

43. सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार – 20 (टेस्ट में पांच, वनडे में 15)

44. सचिन और सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बार 100 से अधिक की साझेदारी में शामिल रहे हैं (तीनों रूपों को मिलाकर). यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

45. इस जोड़ी (गांगुली-सचिन) द्वारा बनाए गए 12,400 रन भी एक विश्व रिकॉर्ड में आते हैं.

46. 25 अप्रैल 1990 और 24 अप्रैल 1998 के बीच, सचिन तेंदुलकर ने बिना एक भी मैच गंवाए कुल 239 मैचों (54 टेस्ट और 185 वनडे) में भारत का प्रतिनिधित्व किया.  

47. सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट और वनडे) लगाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन ने साल खिलाफ 2012 में  मीरपुर में एशिया कप के चौथे वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश के इस विशाल उपलब्धि  को हासिल करने में सफल रहे थे। यह उनका वनडे में 49वां शतक था और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी शतक था।

48. वनडे में आखिरी ओवर में 6 से या उससे कम रन दो बार बचाने वाले इकलौते गेंदबाज।

49. सबसे ज्यादा लंबे समय तक अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड, सचिन ने  24 साल तक अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

50.सचिन ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे क्रिकेट खेला जो एक रिकॉर्ड है।

 

 

Sachin-Tendulkar-50th-Birthday-today-Happy-Birthday-Sachin-Tendulkar

 

(इनपुट एजेंसी और एनडीटीवी से भी)

Vinod Jain: