क्रिकेट

SLvsIND 2nd ODI Highlights : भारत अंतिम ओवर में जीता, हरफनमौला दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन

मैन ऑफ़ द मैच दीपक चाहर की 8वें नंबर पर शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने जीता मैच

Share

Sri Lanka vs India 2nd ODI Highlights In Hindi

#Colombo/SriLanka (समयधारा) : भारत के दीपक चाहर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए l एक मुश्किल भरे माहौल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला दी l 

एक समय भारत हार की कगार पर खडा था l पर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चाहर ने मैच का पासा ही पलट दिया l

उन्होंने शानदार नाबाद 69 रन बनायें वही 2 विकेट भी चटकाएं l इस दमदार प्रदर्शन की वजह से वह मैन ऑफ़ द मैच बने l

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली l  अब वह सीरीज में 2-0 से आगे है l 

मैच की लेखा-जोखा इस प्रकार है l

श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला l निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनायें l

जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में 277 रन बना 3 विकेट से मैच अपने नाम किया l  प्लेयर ऑफ़ द मैच दीपक चाहर रहे l 

भारत एक समय मुश्किल में लग रहा था l उसके 160 रन पर 6 विकेट निकल गए थे l 

भारत की टीम उस समय काफी मुश्किल में थी और जीत अब उसे दूर लग रही थी l

फिर भारत की रही सही उम्मीद कुर्णाल पंड्या पर टिकी पर वह भी 35 रन बना चलते बनेl

अब भारत की हार नजदीक लग रही थी l पर दीपक चाहर ने आकर मैच का रुख बदल दिया l और भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया l  

Sri Lanka vs India 2nd ODI Highlights In Hindi

विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और इस समय टीम के कप्तान शिखर धवन कुछ ख़ास नहीं कर सकें और मात्र  29 रन पर चलते बने l 

इशांत किशन भी 1 रन बना पायें वही पिछले मैच में धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले मैच के हीरो पृथ्वी शॉ भी 13 रन ही बना सकें l

वनिन्दु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी कर एक समय भारत को बेकफूट पर ला दिया l 

भारत और श्रीलंका के बीच आज प्रेमदास स्टेडियम में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है l

श्रीलंका ने टॉस जीत एक बार फिर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

टीम ने मजबूत शुरुआत की और 77 रन तक कोई भी विकेट नहीं गिराया l

पर 13 वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा l

इसके अगले ही गेंद में चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई l

 

Sri Lanka vs India 2nd ODI Highlights In Hindi

श्रीलंका की और से चरित असलंका ने 65 रन व ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 50 रन बनायेंl

भारत टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है l वहां वह 3 ODI और 3 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी l

18 जुलाई को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से 7 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है l 

Sri Lanka vs India 2nd ODI Highlights In Hindi

श्रीलंका की टीम इस समय काफी कमजोर है, उसके कई मुख्य खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हैl 

उनके तीन प्रमुख खिलाड़ियों – विकेटकीपर निरोशन डिकवेला,

बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को इंग्लैंड दौरे के दौरान जैव-सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए

अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में

भारतीय टीम में आधे से भी ज्यादा युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम की और से कोई मैच नहीं खेला है l

वही टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए भी यह एक चैलेंज होगा l

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड भले ही 91-56 का हो पर श्रीलंका की टीम को कम आंकना एक बड़ी गलती साबित हो सकती हैl

भारतीय टीम श्रीलंका की उस टीम के खिलाफ पसंदीदा शुरूआत करेगी जो अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही है।

match preview slvsind 2nd odi news updates in hindi

ऐसे में भारत के लिए जीत में कोई रोड़ा नहीं होना चाहिए पर कहते है न क्रिकेट में कुछ भी संभव है l

टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

 

समयधारा डेस्क