T20WorldCup INDvsPAK live score in hindi
दुबई/नयी दिल्ली (समयधारा): भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबलें में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनायें l
कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनायें l वही ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया l
भारत की शुरुआत काफी ख़राब रही और उसने 6 रन पर 2 विकेट गवा दिए l फिर सूर्यकुमार भी जल्द चलते बने l
विश्व क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण और बेहद ही ख़ास मुकाबला आज दुबई में होगा l
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी सहित पूरा विश्व बेसब्री से इन्तजार कर रहा है l
भले ही पिछले सारे रिकॉर्ड भारत के पक्ष में हो l भारत की टीम मजबूत नजर आ रही हो पर टी 20 में अगर आज भारत ने कोई भी गलती की तो पाक उसे अपनी जीत में तब्दील कर देगा l
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बड़ा ही रोचक होने वाला है l
इस मैदान पर भी भारत का जीत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है l पर भारत की एक गलती उसे भारी पड़ सकती है l
इतिहास हमेशा से एक सा नहीं होता रिकॉर्ड बनते है और टूटते है l बस भारत को अपनी नजर सिर्फ और सिर्फ जीत पर रखनी है l
T20WorldCup INDvsPAK live score in hindi
जावेद मियादाद का वह अंतिम गेंद पर मारा छक्का हो या सचिन तेंडुलकर की शानदार पारियां अब यह सब इतिहास बन चुका है l
भारत हो या पाकिस्तान दोनों आज जीत के साथ एक नया इतिहास बनायेंगे l
जो जीत का हीरो होगा लोग उसे सर आँखों पर रखेंगे और जो खलनायक होगा उसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है l
भारत पाक मैच में खिलाड़ी का प्रदर्शन उसे नायक और खलनायक बनाता है l
इस मैच की अहमियत फाइनल मैच से भी ज्यादा होती है l यह मुकाबला सभी मुकाबलों में सबसे ज्यादा चर्चित-देखे जाने वाला मुकाबला होता है l
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मैच से ठीक पहले दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें वह टी-20 वर्ल्ड कप जर्सी में दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीरों में वह पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप ऑफिशल जर्सी में दिखाई दे हैं। जर्सी का नंबर-10 भी उनका पसंदीदा है।
T20WorldCup INDvsPAK Match Preview live news updates in hindi
उन्होंने मैच के दौरान इसे पहनने की बात कही है। बता दें कि शाहिद अफरीदी लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान रहे हैं
और भारत के खिलाफ अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।
वह कश्मीर और भारतीय क्रिकेटरों पर कई मर्तबा विवादास्पद बयान दे चुके हैं।
फिलहाल वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो स्टेडियम के बाहर से टीम को चीयर करेंगे।
पाकिस्तान टीम कभी टी-20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाई है।
आंकड़ों में देखें तो दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में कुल 12 बार दोनों टीमों में भिड़ंत हुई है और हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटकनी दी है।
…..बेचने से पहले उस पर 18%gst लगा दो-निर्मला राधारमण