Captain Rohit Sharma के साथ टीम इंडिया की Mumbai में विक्ट्री परेड

एयर इंडिया की स्पेशनल फ्लाइट रोहित सेना को लेकर दिल्ली पहुंची है। यहां फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत कियाा।

टीम इंडिया की Mumbai में विक्ट्री परेड

Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members 

मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालकर भारत को विश्व में गौरवान्वित किया l 

वही भारत ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। आखिरी बार टीम 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी।
2013 के बाद भारत के खाते में आईसीसी ट्रॉफी नहीं आया था। तब धोनी की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी।

भारतीय टीम जैसे ही भारत की जमीं पर पहुंची एअरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ l इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गयी l

एयर इंडिया की स्पेशनल फ्लाइट रोहित सेना को लेकर दिल्ली पहुंची है। यहां फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत कियाा।

भारतीय टीम की स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस पहुंची। भारी संख्या में फोर्स को भी लगाया गया था।

करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर भारतीय टीम का प्लेन लैंड हुआ।  इसके बाद टीम सीधा अपने होटल आईटीसी मौर्य में गई।

वहां पर भारतीय टीम के प्लेयर्स ने जमकर डांस किया l  पॉश चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा होटल में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के स्वागत के लिए खास नाश्ते और केक का इंतजाम किया गया था।

Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members 

केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का थी और उसके ऊपर चॉकलेट से बनी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी रखी गई है।

पेस्ट्री शेफ की एक टीम ने केक बनाने के लिए रात भर काम किया। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़, उपकप्तान हार्दिक पंड्या विराट कोहली  l 

आईटीसी मौर्या के कार्यकारी शेफ शिवनीत पहोजा ने एएनआई से कहा, ‘केक टीम की जर्सी के रंग का है।

इसकी खासियत यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है।

यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है। हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है और हम उन्हें एक विशेष नाश्ता देंगे।

इसके बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुई। 

हालांकि रोहित सेना 2 बजे के आसपास दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद टीम का शाम को मुंबई में रोड शो है।

पूरी टीम ओपन बस में बैठेगी। ऐसे में फैंस को अपने खिलाड़ियों की झलक देखने का मौका होगा। वहीं भारत की परेड बस भी तैयार हो गई है।

Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members 

दरअसल, मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में जिस बस में भारतीय टीम शाम को परेड करेगी।

उस बस को फाइनल टच किया जा रहा है। बस को पूरी तरह से भारतीय टीम की ट्रॉफी उठाते हुए फोटो से कवर कर दिया गया है।

बस पर भारत की पूरी वर्ल्ड कप टीम नजर आ रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, बीसीसीआई सचिव जय शाह आदि।

हर किसी की फोटो टीम बस पर है। वहीं मुंबई क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी अजिंक्या नाइक ने कहा, ‘एमसीए ने जनता के लिए तैयारी कर ली है।

मुंबई पुलिस और बीसीसीआई के मार्गदर्शन में हम लोगों को पहले आओ पहले पाओ की प्राथमिकता पर मुफ्त प्रवेश देने जा रहे हैं।

हमने कल मुंबई पुलिस के साथ बैठक की थी। एमसीए ने अधिकतम पुलिस बल रखा है।

यह एमसीए और देश के लिए गर्व का क्षण है और हम आज भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members 

मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सम्मान समारोह भी किया जाएगा। 

रोड शो के बाद टीम सीधा वानखेड़े स्टेडियम जाएगी।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।