World Cup के बाद T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली,खुद किया एलान

जी हां,अब खुद विराट कोहली ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि अक्टूबर में दुबई में होने जा रहे T-20 वर्ल्ड कप के बाद वह T-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे।

Cricket News-लो अब विराट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी भी, हार का दुःख या कुछ और..?

virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup

नई दिल्ली (समयधारा):वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद T-20 की कप्तानी विराट कोहली(virat-kohli)छोड़ देंगे। इस बात का एलान उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से किया है।

जी हां,अब खुद विराट कोहली ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि अक्टूबर में दुबई में होने जा रहे T-20 वर्ल्ड कप के बाद वह T-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे (virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup)देंगे।

उन्होंने कहा कि ‘वह खुद को बहुत भाग्यशाली समझते है कि उन्हें न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी काबिलियत के सहारे आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।

मैं उन सभी को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहने के सफर का हमेशा सपोर्ट किया।

मैं उनके बिना कुछ भी नहीं कर सकता था,फिर चाहे वह खिलाड़ी हो,सपोर्ट स्टाफ हो,सिलेक्शन कमेटी हो,मेरे कोच और हर भारतीय जिसने हमेशा हमारी जीत की कामना की है।

virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की पोस्ट में आगे लिखा कि बीते 8-9सालों से तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलने और पिछले 5-6सालों से निरंतर कप्तानी करने से काफी वर्क लोड हो गया है।

अब मुझे अपने लिए थोड़ा स्पेस चाहिए। रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से विचार-विमर्श के बाद मैनें यह निर्णय लिया है कि मैं टी-20की कप्तानी से इस्तीफा दे दूंगा।’

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

ICC T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में होने वाला है। वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे में टीम की अगुवाई करते रहेंगे।

हालांकि सूत्रों के अनुसार,अब T20 वर्ल्‍ड कप के बाद लिमिटेड ओवर्स में रोहित को कप्‍तान बनाए जाने की खबर है। यह महीनों चली बातचीत का नतीजा है।

लिमिटेड ओवर्स में कप्तानी छोड़ने का एलान खुद विराट ने अब कर दिया है।

Virat Kohli will resign from the captaincy Rohit Sharma will be the new captain

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2017 में एमएस धोनी(MS Dhoni) के अपने पद से हटने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला था।

यह पहली बार होगा जब कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप(ICC T-20-world Cup)में भारत की अगुवाई करेंगे।

उन्होंने इससे पहले 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम का नेतृत्व किया था।

विराट और रोहित, भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े ब्रैंड्स हैं। दोनों के बीच अनबन की खबरें पहले भी आती रही हैं,

मगर किसी ने सामने से ऐसा कबूल नहीं किया। कोविड काल से पहले भी दोनों के बीच खटपट की रिपोर्ट्स थीं।

कोरोना के दौरान क्रिकेट शुरू हुआ तो प्‍लेयर्स क्‍वारंटीन में साथ रहने को मजबूर हुए।

मगर इस मजबूरी का फायदा विराट और रोहित की दोस्‍ती के रूप में मिला।

इस साल मार्च से दोनों की दोस्‍ती का नया दौर शुरू हुआ। ड्रेसिंग रूम के भीतर और बाहर दोनों पहले से कहीं ज्‍यादा करीब नजर आते हैं।

https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/live-engvsind-4th-test-india-beat-england-by-157-runs-player-of-the-match-rohit-sharma/

लिमिटेड ओवर्स में शर्मा की कप्‍तानी का लोहा विराट कई मौकों पर मान चुके हैं।
‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ ने कहा,रोहित को वाइट बॉल क्रिकेट में कप्‍तान बनाने का इससे अच्‍छा समय नहीं मिलेगा।
विराट कोहली पर तीनों फॉर्मेट में कप्‍तानी का बोझ है, उनका वर्कलोड कम करने की कोशिशें BCCI लगातार करता रहा है।
virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup
ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद लिम‍िटेड ओवर्स में कप्‍तान बदलने पर गंभीरता से चर्चा शुरू हुई।
टीम इंडिया के सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से चल रही बातचीत में विराट अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे।
अगले दो साल में भारत को T20I और वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने हैं और विराट उसमें अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।

विराट बतौर बल्‍लेबाज अपनी पुरानी लय वापस चाहते हैं।

कोहली की जगह रोहित ही अगले कप्‍तान का सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प थे। 34 साल के रोहित शर्मा इस वक्‍त लगभग हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

टीम में नंबर 2 की पोजिशन रखते हैं, T20 में कप्‍तानी का रेकॉर्ड जबर्दस्‍त है। मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल की ट्रोफी जीतवा चुके हैं।

और तो और, वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा से बेहतर ओपनिंग बल्‍लेबाज इस वक्‍त दुनिया में नहीं है।

virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup

जल्द ही होने जा रहे T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटॉर होंगे महेंद्र सिंह(MS Dhoni)धोनी।इसका एलान आज BCCI ने कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर बनाएं गए(T20-World-Cup-MS-Dhoni-will-be-mentor-of-Indian-team) है।

इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। गौतम गंभीर के फैंस उन्हें नजरअंदाज किए जाने से नाराज है

और एक से बढ़कर एक मीम्स बनाकर बीसीसीआई पर तंज कस रहे है। वहीं धोनी फैंस भी इस खबर से फूले नहीं समां रहें और मीम्स बनाकर बधाई दे रहे है।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बीते वर्ष ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन धोनी की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन अपनी झोली में लिया था

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने टी20 विश्व कप(T-20 world cup) के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

विराट कोहली इंडियन टीम के कैप्टेन होंगे,जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।

BCCI ने टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा के बाद कैप्टन कूल माही (ms dhoni mentor)को टूर्नामेंट में टीम इंडिया का मेंटॉर बनाने का ऐलान किया।

टी20 विश्व (ICC T20 World Cup 2021) का आयोजन UAE और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में होगा।

बीसीसीआई सचिन जय शाह के हवाले से ट्वीट किया, ‘ टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर(T20-World-Cup-MS Dhoni-will-be-mentor-of-Indian-team-here full list) होंगे।’

धोनी इस समय आईपीएल 2021(IPL 2021) के दूसरे लेग की तैयारियों के लिए यूएई में हैं, जहां टी20 विश्व कप का भी आयोजन होनाा है।

Virat Kohli will resign from the captaincy Rohit Sharma will be the new captain

 

भारत ने ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट माही की कप्तानी में जीते

माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं, जिसमें टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रोफी शामिल है।

धोनी अपनी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

चलिए अब बताते है ICC T-20 World Cup में भारत की 15 सदस्यीय टीम के नाम:

विराट कोहली (कप्तान)

रोहित शर्मा (उपकप्तान),

लोकेश राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup

Niraj Jain: