World Cup 1st Semi Final NZvsENG : न्यूज़ीलैण्ड ने धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड को हरा फाइनल में रखा कदम

NZ v ENG पहला सेमीफाइनल : न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, मैन ऑफ़ द मैच - Daryl Mitchell

World Cup 1st Semi Final NZvsENG न्यूज़ीलैण्ड ने धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड को हरा फाइनल में रखा कदम

World Cup 1st Semi Final NZvsENG Newzealand beat England by 5 Wicket reached in final 

अबू धाबी (समयधारा)  : न्यूज़ीलैण्ड ने धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड को हरा फाइनल में रखा कदम l 

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया l 

मैन ऑफ़ द मैच – Daryl Mitchell को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मिला l 

न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनायें l

जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l

इस मैच के हीरो रहे मिचेल (47 गेदों में नाबाद 72), डेवॉन कॉन्वे (46 रन) और जिमी नीशम (11 गेंदों में 27 रन), जिन्होंने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।

आगे जारी…

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए इंग्लैंड ने चार विकेट पर 166 रन बनाए थे।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाए  लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के)

और डाविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी।

न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

क्रिस वोक्स (36 रन देकर दो) ने अपने पहले दो ओवरों में खतरनाक मार्टिन गुप्टिल (चार) और विश्वसनीय केन विलियमसन (पांच) को आउट करके इंग्लैंड को स्वप्निल शुरुआत दिलायी।
गुप्टिल की टाइमिंग सही नहीं थी तो विलियमसन ने लगातार खाली गेंदों के दबाव में स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया।
न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले तक था दो विकेट पर 36 रन।
मिचेल और कॉन्वे ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। पारी का पहला छक्का कॉन्वे ने 11वें ओवर में मार्क वुड पर लगाया,
तो मिचेल ने राशिद की गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिए भेजी।
लेकिन कामचलाऊ स्पिनर लिविंगस्टोन (22 रन देकर दो) ने बीच के ओवरों में गजब की भूमिका निभायी।
उन्होंने कॉन्वे को छकाकर उन्हें स्टंप आउट कराया और फिर नए बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (दो) को गेंद हवा में लहराने के लिए मजबूर किया।

न्यूजीलैंड को आखिरी चार ओवर में 57 रन चाहिए थे ऐसे में 17वें ओवर में क्रिस जोर्डन ने 23 रन लुटाए।

इसमें नीशम के दो छक्के शामिल हैं। इनमें से दूसरे छक्के को जॉनी बेयरस्टॉ ने बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया था लेकिन वह सीमा रेखा पार कर गए।
आदिल राशिद को 18वां ओवर सौंपना मुश्किल फैसला था। नीशम के बाद मिचेल ने भी इस ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
नीशम हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे।
मिचेल ने हालांकि वोक्स के अगले ओवर में लगातार दो छक्के और विजयी चौका जड़कर जीत औपचारिकता बना दी थी।

 

Vinod Jain: