WorldCup-T20-Match-Preview-INDvsPAK-Why-Pakistan-Will-Win
न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली (समयधारा) : क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक चिरप्रतिद्वंदी भारत और पकिस्तान के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड कप टी 20 का महामुकाबला आज भारतीय समयनुसार रात 8 बजे खेला जाएगा l
इस मुकाबलें को लेकर सभी लोग तैयार है l एक तरफ देश में भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह शाम दिल्ली में 7.15pm पर शुरू होगा तो ठीक उसके बाद भारत पाक के बीच मुकाबला शुरू होगा l
यानी रविवार शाम से ही लोग पूरी तरह से अपने टीवी मोबाइल पर चिपके रहेंगे l
बात करें मैच की तो इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों तैयार है l भारत ने जहाँ अपना पहला मैच आयरलैंड को बुरी तरह हरा कर जीता था l
तो वही पाकिस्तान की टीम सुपर ओवर में मेजबान अमेरिका से अप्रत्याशित हार का शिकार हो भारत से भिड़ने को उतरेगी l
भारत को जोश हाई है तो वही पाकिस्तान की टीम सदमे से उबर कर भारत को हराने के लिए तैयार है l
अब बात करते है कि ऐसे क्या 4 बड़े कारण है जिस वजह से पाकिस्तान की जीत तय लग रही है l
- पाकिस्तान पलट कर वार करने में सबसे ज्यादा जानी जाती है l (पिछ्ला मैच USA से हारने के बाद)
- पाकिस्तान की संतुलित टीम l
- खतरनाक पाकिस्तानी कप्तान व बल्लेबाज बाबर आज़म का ग्रेट फॉर्म l
- भारत का अंदुरनी टकराव (विराट-रोहित-बुमराह-हार्दिक) l
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए काफी मुश्किल है। पिच में दोहरी उछाल है। कोई गेंद उठ रही है तो कोई नीची रह जा रही।
ऐसे में यहां रन बनाना काफी मुश्किल है। बल्लेबाज भी चोटिल हो रहे हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
उनकी गति के खिलाफ मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात की। यहां उन्होंने टीम में विराट कोहली के होने के फायदे के बारे में बताया।
भारतीय कप्तान ने कहा- विराट कोहली के पास बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का जो अनुभव है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उसके करीब आता है।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।