क्रिकेट

Cricket Breaking : 1983 वर्ल्ड कप के HERO यशपाल शर्मा नहीं रहे, कपिल देव का आया रोना जानियें क्या कहा उन्होंने

भारत के बेमिशाल क्रिकेटरों में शामिल पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में निधन हो गया.

Share

Yashpal Sharma died due to cardiac arrest  a member of the 1983 Cricket World Cup winning team

नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत के बेमिशाल क्रिकेटरों में शामिल पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में निधन हो गया l 

1983 में क्रिकेट विश्‍व कप जीतने वाली टीम के सदस्‍य यशपाल शर्मा का जाना क्रिकेट की दुनिया के लिए एक सदमा है l 

 वह एक समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सेलेक्‍टर भी रहे है।

क्या आप बच्चा भी दिनभर चलाता है मोबाइल?खतरनाक है ये,ऐसे करे कंट्रोल

यशपाल शर्मा के निधन पर उनके साथी व  1983 वाली टीम विश्व विजेता टीम के कप्‍तान कपिल देव की आंखें नम हो गईं।

उन्‍होंने एक चैनल से बातचीत में बताया कि पिछले हफ्ते ही उनकी यशपाल से मुलाकात हुई थी।

कपिल देव ने कहा, “मुझे तो अभी भी लग रहा है कि ये सच नहीं है।

समझ ही नहीं आ रहा मुझे… अभी हम पिछले हफ्ते मिले थे… और बहुत ही अच्‍छे स्‍वभाव में थे, खेल-कूद रहे थे हम सब मिलकर।

Tuesday Thoughts : जीत के कई परिणाम हो सकते है…

भगवान की जो मर्जी से है, उससे हम लड़ नहीं सकते। हां भगवान को आज पूछेंगे जरूर कि ऐसा मत करो…”

Yashpal Sharma died due to cardiac arrest  a member of the 1983 Cricket World Cup winning team

37 टेस्‍ट और 42 वनडे मैच खेलने वाले यशपाल 1983 वर्ल्‍ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर थे।

कुछ दिन पहले उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर वर्ल्‍ड कप की एक क्लिप भी शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में शानदार जीत दिलाई थी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Vinod Jain