CWG-2022-PV-Sindhu-wins-gold-medal-in-womens-badminton-singles
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022(Commonwealth-Games-2022)में भारत ने आज 19वां स्वर्ण पदक जीत लिया है और भारत की झोली में 19वां स्वर्ण पदक डालने का श्रेय जाता(India-gets-19-gold-in-Commonwealth-Games-2022)है देश की धुरंधर शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को।
आज पीवी सिंधु (PV Sindhu)ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
भारत की शटलर पीवी सिंधु(PV Sindhu)ने पहली बार महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता(CWG-2022-PV-Sindhu-wins-gold-medal-in-womens-badminton-singles)है।
आपको बता दें कि सिंधु ने इस बार शुरू से ही खेल में आक्रामकता का प्रदर्शन किया है,जिसका जवाबी वार उनकी प्रतिद्वंदी शटलर मिशेल ली के पास भी नहीं था।
पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर(CWG-2022-PV-Sindhu-wins-gold-medal-in-womens-badminton-singles)लिया।
सिंधु ने 2-0 से गेम जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स(CWG) में अब भारत के हिस्से में कुल 19 गोल्ड मेडल आए हैं और कुल मिलकर यह 56वां मेडल हैं।
यह पहली बार है जब महिला एकल में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया है।
इसके अलावा सिंधु ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड पदक जीता था,उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में कांस्य पदक भी जीतने में सफलता हासिल की थी।
CWG-2022-PV-Sindhu-wins-gold-medal-in-womens-badminton-singles