खेल

Highlights FIFA WC Day4 – जानें चौथे दिन खेले गए मैचों के परिणाम

FIFA WORLD CUP 2022 4th DAY - जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराया, स्पेन ने कोस्टारिका को  7-0 से हराया,मोरक्को और क्रोएशिया मैच  0-0 से ड्रा रहा, बेल्जियम ने  कनाडा 1-0 से हराया

Share

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi 

क़तर/ नयी दिल्ली (समयधारा) : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के चौथे दिन भी चार मुकाबले हुए l 

 सबसे पहले जान लेते है इन मुकाबलों के नतीजे क्या रहेl 

  1. जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराया (Japan beat Germany by 2-1)
  2. स्पेन ने कोस्टारिका को  7-0 से हराया (Spain beat CostaRica by 7-0 )
  3. मोरक्को और क्रोएशिया मैच  0-0 से ड्रा रहा (Morocco vs Croatia match draw)
  4. बेल्जियम ने  कनाडा 1-0 से हराया (Belgium beat Canada by 1-0)

अब बात करते है आज फीफा वर्ल्ड कप(FIFA World Cup) में खेलें गए  मुकाबलों की, जापान ने खिताब की प्रबल दावेदार जर्मनी को 2-1 से हरा इस विश्वकप का एक और बड़ा उलटफेर किया l

वही एकतरफा मुकाबलें में स्पेन ने कोस्टारिका को 7-0 से रोंद दिया l

दूसरी तरफ मोरक्को ने मजबूत टीम क्रोएशिया से मैच ड्रा करा अपनी मौजूदगी का विश्व कप में अहसास कराया l

बेल्जियम और कनाडा के बीच के मैच में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से मात दी l

मैच बाय मैच की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है l  

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi 

Highlights FIFA World Cup-आज एक और उलटफेर जापान ने जर्मनी 2-1 से हराया

  • जापान बनाम जर्मनी (Japan vs Germany) 

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) में उलटफेर का दौर जारी है l

कल सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा विश्वकप में सनसनी फैला दी थी,

तो आज फीफा विश्व कप 2022 के तीसरे दिन जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है।

चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम पहले हाफ में एक गोल के बढ़त के साथ खेल रही थी

लेकिन दूसरे हाफ के आखिरी मिनट में जापान ने बेहतरीन वापसी करते हुए मैच को पूरी तरह से पलट दिया।

फीफा विश्व कप ग्रुप ई में जर्मनी के ऊपर जापान की ये ऐतिहासिक जीत है। 

मैच में जर्मनी ने पहले हाफ में शानदार शुरुआत की थी। जर्मनी लगातार जापान के गोल पोस्ट में आक्रमण करती रही

और 33वें मिनट में एल्काई गुंडोअन ने पेनल्टी पर टीम के लिए पहला गोल दागा था।

हालांकि इसके बाद जर्मनी की टीम मौके बनाने में नाकाम रही।

  • स्पेन बनाम कोस्टारिका  (Spain vs CostaRica)

स्पेन ने विश्व कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की  है। टीम ने विश्व कप मुकाबले में पहली बार सात गोल दागे।

फेरान टोरेस के दो गोल की बदौलत स्पेन ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप ई के अपने पहले मैच में बुधवार को

यहां कोस्टा रिका को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

कोस्टा रिका की टीम 2010 के चैंपियन स्पेन को पूरे मुकाबले के दौरान कोई टक्कर नहीं दे पाई और उसकी ओर से गोल करने का कोई विश्वसनीय मूव भी नहीं बना।

यहां तक की कोस्टा रिका का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के गोल की ओर कोई शॉट तक नहीं मार पाया

जबकि स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे जिनमें से सात को गोल में तब्दील किया।

अल थुमामा स्टेडियम में स्पेन की ओर से टोरेस (31वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi 

जबकि डैनी ओल्मो (11वें मिनट), मार्को असेंसियो (21वें मिनट), गावी (74वें मिनट), कार्लोस सोलेर (90वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल किया।

मैच के 54वें मिनट में स्पेन ने दाईं छोर से मूव बनाया। गावी ने गेंद टोरेस की ओर बढ़ाई जिन्होंने अकेले दम पर

कोस्टा रिका के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल करके अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया।

गावी ने 74 मिनट में स्पेन की बढ़त को 5-0 कर दिया जब उन्होंने अल्वारो मोराटा से मिली गेंद पर दाएं पैर से दमदार शॉट मारा और गेंद पोस्ट से टकराकर गोल के अंदर चली गई।

सोलेर ने 90वें मिनट जबकि मोराटा ने इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल दागकर स्पेन को 7-0 से आगे कर दिया जो अंतिम स्कोर साबित हुआ।

  • मोरक्को बनाम क्रोएशिया (Morocco vs Croatia)

फीफा विश्व कप में अरब देशों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मोरक्को ने 2018 के उपविजेता क्रोएशिया को ग्रुप एफ मुकाबले में गोलरहित बराबरी पर रोक दिया।

मोरक्को के इस दमदार खेल से लगभग 24 घंटे पहले सऊदी अरब ने दिग्गज लियोनेल मेस्सी की मौजूदगी वाली

अर्जेंटीना की टीम को हराकर इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था।

इसके बाद एक और अरब देश क्रोएशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क की टीम को बराबरी पर रोकने में सफलता हासिल की थी।

मोरक्को के खिलाड़ियों ने पिछले विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक को रोकने में कामयाबी हासिल की।

मोड्रिक बुधवार को भी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये लेकिन इसकी घोषणा होते ही मोरक्को के प्रशंसकों ने शोर मचाकर इसका विरोध किया।

मैच में मोरक्को ने भी कुछ शानदार मौके बनाये। पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी अशरफ हकीमी के गेंद पर बेहतरीन प्रहार को क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने विफल कर दिया।

रियाल मैड्रिड के दिग्गज 37 साल के मोड्रिच अपना चौथा और आखिरी विश्व कप खेल रहे है।

उन्होंने पहले हाफ से स्टॉपेज समय में गोल करने का शानदार मौका बनाया लेकिन गेंद गोल पोस्ट से टकरा कर दूर चली गयी।

क्रोएशिया को बढ़त हासिल करने का एक और मौका दोजन लोवरान ने दिया।

कॉर्नर से आयी गेंद को लेकर वह गोल पोस्ट के करीब पहुंच गये थे लेकिन सोफयान अमराबत ने मोरक्को के लिए अच्छा बचाव किया।

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi 

  1. बेल्जियम बनाम कनाडा  (France vs Australia)

थिबाउट कोर्टवा ने शुरुआती पेनल्टी बचाई और मिकी बत्सुआई ने एकमात्र गोल कर बेल्जियम को बुधवार को विश्व कप में कनाडा पर 1-0 से जीत दिलाई,

जिससे 36 साल बाद टूर्नामेंट में उत्तर अमेरिकी टीम की वापसी खराब हो गई।

कनाडाई लोगों ने अभी तक विश्व कप के चार मैचों में एक अंक अर्जित नहीं किया है या एक गोल भी नहीं किया है, जिसमें 1986 में अपनी शुरुआत से तीन गेम शामिल हैं।

आज के मैच में मिची बत्सुआई के गोल की मदद से बेल्जियम ने अहमद बिन अली स्टेडियम में चल रहे फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ मुकाबले में कनाडा को 1-0 से हरा दिया।

मैच के अधिकांश समय तक बेल्जियम बैकफुट पर था, लेकिन बत्सुआई ने रन-ऑफ-प्ले के खिलाफ गोल करके उन्हें कड़ी टक्कर से जीत दिलाई।

थिबाउट कर्टोइस ने कनाडा के अल्फोंसो डेविस को पहले हाफ की शुरुआत में स्कोर 0-0 पर बनाए रखने के लिए मौके से वंचित कर दिया था।

इस जीत के साथ बेल्जियम ग्रुप एफ में शीर्ष पर पहुंच गया।

इस विश्व कप में कुल 8 ग्रुप है और हर ग्रुप में 4 टीमें है l जिन्हें A से लेकर H ग्रुप में रखा गया है l 

  • ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
  • ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
  • ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
  • ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
  • ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
  • ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
  • ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi 

इससे पहले, 

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के तीसरे दिन चार मुकाबले हुए l 

सबसे पहले जान लेते है तीसरे दिन के मुकाबलों के नतीजे क्या रहेl 

  1. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया (Argentina vs Saudi Arabia)
  2. डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रा रहा (Denmark vs Tunisia)
  3. पोलैंड मेक्सिको मैच 0-0 से ड्रा रहा (Mexico vs Poland)
  4. फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया 4-1 से हराया (France vs Australia)

जहाँ सऊदी अरब ने इस विश्वकप का बड़ा उलटफेर करते हुए ख़िताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया l

Argentina vs Saudi Arabia

वही अन्य मुकाबलों में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया l बाद के दोनों मैच  डेनमार्क-ट्यूनिशिया व पोलैंड मेक्सिको के मैच ड्रा रहेl

 

Highlights FIFA World Cup 2022 Day4 JapanvsGermany SpainvsCostaRica MoroccovsCroatia BelgiumvsCanada FIFA Match Result in hindi
Vinod Jain