breaking_newsअन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

कोरोना ने चीन में फिर से दी खौफनाक दस्तक, दो शहरों को करना पड़ा सील

COVID 19 के बढ़ाते प्रकोप के कारण साउथ बीजिंग (South of Beijing) के दो शहरों को सील कर दिया गया

 two chinese cities sealed off to control fresh coronavirus outbreak

नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है l

वैक्सीन की सुगबुगाहट के बीच कोरोना ने एक बार फिर चीन को अपने शिंकजे में ले लिया है l  

चीन (China) में  कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में पांच महीनों में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं l 

हालात इतने बदतर हो चले है कि साउथ बीजिंग (South of Beijing) के दो शहरों को सील कर दिया गया है।

जिन शहरों को सील किया गया है कि उनमें शिजियाज़ुआंग (Shijiazhuang) और शिंगताई (Xingtai) शामिल है।

सील करने के ऐलान के बाद लाखों निवासियों को दोनों शहर छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

चीन के हेबेई प्रांत (Hebei Province) में भी फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।

 two chinese cities sealed off to control fresh coronavirus outbreak

हेबेई प्रांत ने कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के कारण पाबंदी बढ़ा दी है।

हेबेई प्रांत राजधानी बीजिंग से सटा है जो अगले साल शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला है।

एक अधिकारी ने कहा कि विशेषकर शिजियझुआंग और शिंगताई के शहरों में इलाकों को उच्च जोखिम, मध्यम जोखिम जैसे क्षेत्रों में बांटा गया है।

इन क्षेत्रों में जांच की गई है और लोगों के बाहर जाने पर पाबंदी है।

मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों के वे ही लोग अपनी रिपोर्ट दिखाने के बाद कहीं आ जा सकते हैं, जिसमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हो।

 two chinese cities sealed off to control fresh coronavirus outbreak

नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को हेबेई प्रांत में 20 नए मामले दर्ज किए जिससे रविवार के बाद से प्रांत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।

उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में पिछले एक हफ्ते में 127 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

बीजिंग में भी बुधवार को संक्रमण का एक मामला सामने आया और लायोनिंग तथा हीलोंगजियांग प्रांतों में भी बड़े पैमाने पर जांच की गई और सीमित लॉकडाउन लगाया गया है।

सरकारी प्रसारक CCTV के अनुसार लायोनिंग प्रांत ने अपने 16 जिलों में लोगों को घर पर रहने का निर्देश दिया है

और कहीं बाहर आने जाने के लिए लोगों को अपनी 72 घंटे के भीतर की रिपोर्ट दिखाने को कहा है जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हो।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button