breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights : मुंबई(MI) ने चेन्नई का विजय रथ रोका, CSK को 37 रनों से हराया

मैन ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या 25(8)रन, 4-0-20-3 विकेट )

मुंबई, 3 अप्रैल, (समयधारा) : मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया l

मुंबई की और से हार्दिक पंडया ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी में सिर्फ 8 गेंदों में 25 रन बनाए

फिर गेंदबाजी में भी दो-दो हाथ दिखाते हुए 4 ओवेरों में 20 रन देकर 3 विकेट भी चटकाएं l 

अंत के चार ओवर में 66 रनों की जरूरत थी और चेन्नई के 5 विकेट बाकी थे l 

इससे पहले,

आज मुंबई की तरह चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही उसके भी तीन बल्लेबाज 33 रन पर पेवेलियन लौट चूके थे l

बाद में केदार जाधव और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संभलकर मैच को जीत के करीब लेकर जाने की कोशिश की पर

उनकी यह कोशिश कामियाब नहीं हो पायी l अर्धशतक वीर केदार जाधव एक तरफ टीके हुए थे पर

दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं था l अकेले वह कब तक मुंबई के गेंदबाजों का सामना करते l   

वह भी 58 रन के निजी स्कोर पर चलते बने l मुंबई इंडियंस की और से मलिंगा ने 3 विकेट लिए l  पंड्या और जैसन ने 2-2 विकेट लिए l 

इससे पहले,

CSK ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

आज आईपीएल के इस मुकाबले में दो भाई अलग-अलग  टीम से खेलेंगे l

चेन्नई से दीपक चहर व मुंबई से राहुल चहर खेलेंगे l 

मुंबई इंडियंस (MI) व चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच आईपीएल-12 का सबसे चर्चित मुकाबला है l

दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब तीन-तीन बार अपने नाम किया है l

दोनों टीमें सितारों से सजी है l चेन्नई के पास कप्तान धोनी के अलावा रैना -ब्रावो -जडेजा ताहिर हरभजन जैसे खिलाडियों की फ़ौज है l 

तो मुंबई के पास रोहित-मलिंगा-बुमराह आदि जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी l दोनों टीमें क्रिकेट के इस छोटे महारूप में एक दूसरे से कम नहीं l

आज के इस महामुकाबले का दर्शकों को काफी इंतजार है l चेन्नई की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है

पिछले खेले तीनों मुकाबले जीत वह अंक तालिका मैं सबसे ऊपर है l वही  मुंबई ने तीन में से दो मैच हारे और एक जीता।

दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुंबई ने जीते। कुल मिलाकर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए

जिनमें से 14 मुंबई ने जीते। इस बार चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फॉर्म में है

जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 46 गेंद में 75 रन बनाए। 

चेन्नै के पास बल्लेबाजी में गहराई है और स्पिन गेंदबाजी में विविधता है जबकि मुंबई के पास बेहतर तेज आक्रमण है।

मुंबई की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों रोहित और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक पर काफी निर्भर है

जबकि बाकी बल्लेबाजों को प्रदर्शन में सुधार करना होगा। 

CSK की प्लेइंग इलेवन- 

शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), डीजे ब्रावो, दीपक चाहर, शर्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर,दीपक चहर।

MI की प्लेइंग इलेवन- 

रोहित शर्मा (कप्तान), डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मक्लेघन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह,राहुल चहर । 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button