आईपीएल 2022

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा आईपीएल 2022 में जीत के साथ किया आगाज.. स्मिथ रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच

Share

highlights ipl2022 3rd-match pbksvsrcb  punjab beat Bangalore by 5 wickets

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले यानी रविवार रात डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में,

पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात दी।

दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ उतरी थी, लेकिन पंजाब के अगुवा मयंक अग्रवाल को जीत नसीब हुई।

टॉस हारकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे।

जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया l 

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत शानदार रही।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (29 गेंद में 43 रन) ने अपनी नई फ्रैंचाइजी के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

कप्तान मयंक अग्रवाल (24 गेंद में 32 रन) का बल्ला भी जमकर बोला।

तीसरे नंबर पर आए श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (22 गेंद में 43 रन) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। 

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

राज बावा भले ही पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन (10 गेंद में 19 रन),

शाहरुख खान (20 गेंद में 24 रन) और वेस्टइंडीज के ओडीयन (8 गेंद में 25 रन) ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

highlights ipl2022 3rd-match pbksvsrcb  punjab beat Bangalore by 5 wickets

इससे पहले नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की 88 रन की ताबड़तोड़ पारी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ

दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 205 रन बनाए थे।

IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच

अपनी पारी की शुरुआत 30 गेंद में 17 रन बनाने वाले डुप्लेसी ने 57 गेंद की पारी में सात छक्के और चार चौके लगाए।

कोहली ने भी उनका शानदार तरीके से साथ देते हुए 29 गेंद में एक चौका और दो छक्के जड़ित नाबाद पारी में 41 रन बनाए।

जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब

आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े।

पंजाब के गेंदबाजों ने 12 वाइड सहित 23 अतिरिक्त रन देकर बेंगलोर के बल्लेबाजों का काम आसान किया।

Breaking News : दिग्गज आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व महान स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन

Vinod Jain