आईपीएल 2022

Highlights IPL 2022 Final GT vs RR:गुजरात टाइटंस ने जीता IPL खिताब,पहले ही सीजन में राजस्थान को 7 विकेट से हरा, हार्दिक ने तोड़ा शेन वॉर्न का सपना

एक नई नवेली टीम को पूरी दुनिया के सामने इस आकर्षक क्रिकेट लीग का चैंपियन बनाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वो है-उसके कूल कैप्टन हार्दिक पांड्या।

Share

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2022की ट्रॉफी अपने नाम कर ली (Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy)है।

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)के धुंआधार प्रदर्शन की बदौलत,

रविवार को फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 का खिताब जीत (Gujarat-Titans-beat-Rajasthan-by-7-wickets)लिया।

रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ,

जिसमें गुजरात टाइटंस (GT)ने अपने पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल (Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets)की।

गुजरात की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या IPL इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है।

उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।

Highlights IPL Finale GTvRR-गुजरात ने पहली ही बार में आईपीएल की ट्राफी पर कब्जा जमाया

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR:आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया। 

राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 9 के स्कोर पर ही रिद्धिमान साहा (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।

टीम ने फिर 23 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (8) का विकेट भी खो दिया। इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 45) और कप्तान हार्दिक पांड्या (34) ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी करके गुजरात को संकट से बाहर निकाला।

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

हार्दिक गुजरात के 86 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें युजवेंद्र चहल ने स्लिप में कैच कराया। हार्दिक ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। 

हार्दिक के आउट होने के बाद गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 34 रन बनाने थे और डेविड मिलर तथा गिल क्रीज पर मौजूद थे।

दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी करके गुजरात को सात विकेट शेष रहते खिताब दिला दिया। मिलर ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली। 

इससे पहले, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 130 रन पर रोक दिया।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका।

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके।

मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के आगे सहज होकर नहीं खेल पा रहे जायसवाल ने जोखिम लेने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शमी को कवर में छक्का जड़ा और यश दयाल को लांग लेग पर छक्का लगाया।

अधिक ऊंचे शॉट खेलने के प्रयास में वह डीप में कैच दे बैठे। ऑरेंज कैप होल्डर बटलर और सैमसन अब क्रीज पर थे। राजस्थान ने पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। फॉर्म में चल रहे बटलर ने लॉकी फर्ग्युसन को लगातार दो चौके लगाए।

सैमसन को हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। उन्हें पूल शॉट खेलने के प्रयास में सैमसन आफ साइड में कैच दे बैठे। देवदत्त पडिक्कल ने खाता खोलने में आठ गेंदें ली और दो रन बनाकर लौट गए।

इसके तीन गेंद बाद बटलर भी अपना विकेट गंवा बैठे। पडिक्कल को राशिद ने और बटलर को हार्दिक ने रवाना किया।

हार्दिक ने शिमरोन हेटमायेर को भी पवेलियन भेजा और अब राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था। रविचंद्रन अश्विन के आउट होते ही राजस्थान की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई।

शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर रियान पराग को आउट किया।

एक नई नवेली टीम को पूरी दुनिया के सामने इस आकर्षक क्रिकेट लीग का चैंपियन बनाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वो है-उसके कूल कैप्टन हार्दिक पांड्या।

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

जानें आईपीएल में कब-कब,कौन-कौन चैंपियन बना

  • राजस्थान रॉयल्स: 2008
  • मुंबई इंडियंस: 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
  • चेन्नई सुपर किंग्स: 2010, 2011, 2018,2021
  • कोलकाता नाइटराइडर्स: 2012, 2014

 

Highlights 22nd Match RCBvsCSK-चेन्नई को मिली पहली जीत,शिवम् दुबे ने किया कमाल

Highlights 23rd Match PBKSvsMI-5 बार की चैंपियन मुंबई की लगातार 5वीं हार

Highlights 24th Match  RRvsGT-हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी से गुजरात जीता, पॉइंट्स टेबल GT पहले स्थान पर

Highlights 25th Match SRHvsKKR रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 26th LSGvsMI-लगातार छठी हार से मुंबई IPL से लगभग बाहर..!

Highlights 27th Match RCBvsDC-रोमांचक मैच में बैंगलोर की दिल्ली पर आसान जीत

Highlights 28th Match SRHvsPBKS-भुवनेश्वर-मलिक की शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 29th Match GTvsCSK -मिलर-खान के तूफ़ान में उड़ा चेन्नई

Highlights 30th Match RRvsKKR – मिलर के शतक-चहल की हैट्रिक से राजस्थान की रॉयल जीत

Highlights 31st Match RCBvsGT- बैंगलोर ने गुजरात को 18 रनों से हराया

Highlights 32nd Match DCvsPBKS-दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला

Highlights 33rd Match CSKvsMI रोमांचक मुकाबले में मुंबई की फिर लुठिया डूबी, लगातार 7वीं हार

Highlights 34th Match DCvsRR-बटलर के तूफ़ान के आगे दिल्ली नतमस्तक

Highlights 35th Match KKRvsGT – पंड्या-राशिद ने दिलवाई गुजरात को एक और जीत

Highlights 36th Match SRHvsRCB -बैंगलोर की शर्मनाक हार, पूरी टीम 68 रनों पर ढेर  

Highlights 37th Match MIvsLSG मुंबई के जीत का खाता नहीं खुला,आईपीएल से बाहर, रिकॉर्ड लगातार 8वीं हार

Highlights 38 Match PBKSvsCSK-अंतिम ओवर का रोमांच पर धोनी फिर नहीं दिखा सके कमाल, पंजाब की जीत 

Highlights  39 Match RRvsRCB-खामोश रहा कोहली का बल्ला,बैंगलोर की फिर हार

Highlights 40th Match SRHvsGT राशिद का फिर धमाल,गुजरात ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर मैच जीता

Highlights 41st Match DCvsKKR कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने कोलकाता को मात दी

Highlights 42nd Match PBKSvsLSG-क्रुणाल पंडया की कंजूसी ने दिलाई लखनऊ को पंजाब पर जीत

Highlights 43rd Match GTvsRCB : विराट का बल्ला चला पर फिर भी नहीं मिली जीत…

Highlights 44th Match RRvsMI : सूर्यकुमार ने किया मुंबई की जीत का सूर्योदय, रोहित के बर्थडे पर मिला गिफ्ट

Highlights 45th Match DCvsLSG-रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की दिल्ली पर जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK : धोनी का Lucky फैक्टर, चेन्नई को मिली जीत

Highlights 47th Match KKRvsRR-गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद राणा-रिंकू ने दिलाई कोलकाता को जीत

Highlights 48th Match PBKSvsGT रबाडा ने किया गुजरात का कबाड़ा, पंजाब की आसान जीत

Highlights 49th Match RCBvsCSK : धोनी का जादू नहीं चला, चेन्नई की एक और हार

Highlights 50th Match SRHvsDC : रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को मात दी

Highlights 51st Match MIvsGT-रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को मात दी

Highlights 52nd Match PBKSvsRR – हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की जीत

Highlights 53rd Match LSGvsKKR : एकतरफा मुकाबलें में कोलकाता को हरा टॉप पर लखनऊ की टीम

Highlights 54th Match SRHvsRCB- बैंगलोर ने हैदराबाद को करारी शिकस्त दी

Highlights 55th Match CSKvsDC-धोनी का फिर धमाका, चेन्नई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद ज़िंदा

Highlights 56th Match KKRvsMI बुमराह का पंजा भी नहीं बचा सका मुंबई की हार,कोलकाता की उम्मीद जिंदा

Highlights 57th Match GTvsLSG- एकतरफा मुकाबलें में गुजरात ने लखनऊ को मात दी

Highlights 58th Match RRvsDC – दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

Highlights 59th Match CSKvsMI आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया.

Highlights 65th Match SRHvsMI अंतिम 2 ओवर में मुंबई ने मैच गंवाया

Highlights  66th Match  LSGvsKKR-लखनऊ जीत के साथ प्लेऑफ में कोलकाता बाहर

Highlights 67th Match RCBvsGT गुजरात को हरा बैंगलोर ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

Highlights 68th Match RRvsCSK आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकटों से हराया l 

Highlights 69th Match DCvsMI Mumbai beat Delhi by 5 wicket, DCvMI – दिल्ली IPL से बाहर, बैंगलोर प्ले ऑफ में

Highlights 70th Match PBKSvSRH आईपीएल 2022 के 70वें मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.

 

Highlights-IPL-2022-Final-GT-vs-RR-Gujarat-Titans-wins-IPL-2022-Trophy-beat-Rajasthan-by-7-wickets

Vinod Jain