breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Women’s Day Special – महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

International Women's Day 2023 पर आपके लिए लाये है.. महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार  (101 Women's Day Thoughts)

101-womens-day status-thoughts-quotes-wishes-images

101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

आज के दौर में महिलाओं को उचित सम्मान मिलने लगा है, पर भारत जैसे देश में अभी भी महिलाओं को वो स्थान नहीं मिला है जिनकी वो हकदार हैl

हम International Women’s Day 2023 पर आपके लिए लाये है.. महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार  (101 Women’s Day Thoughts)

यह सुविचार(Thoughts) यह विचार(Quotes) यह संदेश(Messages) यह जीवन के मार्गदर्शक विचार  (Motivational Thoughts in Hindi)  आपकी जिंदगी को एक नई दिशा देंगे l

यह  Motivation Thoughts आपको नई ऊर्जा के साथ-साथ लोगों को समझने की शक्ति भी देंगेl

अपमान करना किसी के "स्वभाव" में हो सकता है, पर सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए !!
अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है, पर सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए !!

(1) अपमान करना किसी के “स्वभाव” में
हो सकता है, पर सम्मान करना हमारे
संस्कार में होना चाहिए !!

और महिलाएं इसका एक आदर्श उदाहारण है…

(2) परख से परे है ये शख्शियत मेरी

मैं उन्हीं की हूँ, जो मुझ पे यकीं रखते हैं

 (स्त्री पर यह बात 100% लागू होती है)

(3) मन ऐसा रखो कि

किसी को बुरा न लगे, दिल ऐसा रखो कि

किसी को दुःखी न करें।

रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न हो

और आपकी जिंदगी में स्त्री से रिश्ता ही सच्चा रिश्ता है l 

चाहे वो बहन-बीवी का रिश्ता हो या,

चाची-नानी-दादी-मामी हो या माँ का….  

101 Women's Day Thoughts
101 Women’s Day Thoughts

(4) हर रोज़ गिरकर भी

मुक़म्मल खड़े हैं..!

ऐ ज़िंदगी देख,

मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.!!

(5) सफल जीवन के चार सूत्र….
1) मेहनत करे तो धन बने…     
2) सबर करे तो काम…          
3) मीठा बोले तो पहचान बने…
4) इज्जत करे तो नाम…         

(6) बहुत सौदे होते हैं संसार में….
मगर..
सुख बेचने वाले और
दुख खरीदने वाले नहीं मिलतें
पता नहीं क्यों लोग रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…!!

पहाड़ियों की तरह खामोश है, आज के संबंध और रिश्ते... जब तक हम न पुकारे, उधर से आवाज ही नहीं आती...
पहाड़ियों की तरह खामोश है, आज के संबंध और रिश्ते…
जब तक हम न पुकारे, उधर से आवाज ही नहीं आती…

(7) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते…
जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती…

(8) कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है

(9) घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ..

क्योंकि दुनियाँ एक ‘बाजार’ है.

लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ

क्योंकि वहाँ एक ‘परिवार’ है

101 Women's Day Thoughts
101 Women’s Day Thoughts

(10) ज़िन्दगी में कुछ दोस्ती

नादानों से भी ज़रूर रखना

क्योंकि जरुरत पड़ने पर

समझदार लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं

(11) इंसान के परिचय की शुरुआत

भले ही चेहरे से होती होगी 

पर उसकी संपूर्ण पहचान तो उसकी 

वाणी, विचार एवं कार्यों से ही होगी 

(12) कोई भी व्यक्ति हमारा

मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता…

हमारा व्यवहार-शब्द 

लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है

Anyone Do not come into

the world by becoming friends or enemies.

Our word of mouth

Make people friends and enemies

 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(13) अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से
कभी मत रुको
वो भी सिर्फ इसलिए
कि कोई आपको उसका
श्रेय नहीं देता l 

Never Stop Doing Your Best
Just Because
Someone Doesn’t Give You Credit

(14) सभी समस्या माइंड और मेटर

की वजह से फंस जाती है  

अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो 

कोई भी चीज मेटर नहीं होगी

(15)वक्त और किस्मत पर

कभी घमंड मत करों 

क्यों की सुबह उनकी भी होती है 

जिन्हें कोई याद नहीं करता 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(16) सीढिया उन्हे मुबारक हो

जिन्हे छत तक जाना है…

मेरी मन्जिल तो आसमान है…

रास्ता मुझे खुद बनाना है… 

(17) पसंद उसे कीजिये जो
आप में परिवर्तन लाए

वरना प्रभावित तो
मदारी भी कर लेते हैं.

(18) “लोग”आपसे नहीं

आपकी स्थिति से  हाथ मिलाते हैं

यही जीवन का कड़वा सत्य है 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(19) कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है

(20) मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए
मौन “रक्षा” कवच है
तो मुस्कान स्वागत -द्वार..!

(21) मुसीबत और ख़ुशी….
बिना किसी अपॉइंटमेंट के आ जाती है..!
इसलिए अपने आप को इतना तैयार रखे कि…
मुसीबत के समय ‘होश’…..
और ख़ुशी के समय ‘जोश’ कायम रहे..!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(22) यक़ीन करना सीखो..
शक तो सारी दुनिया
करती है…!

 (23) मुझमे आत्मविश्वास है

क्योंकि मैं स्वीकार कर सकता हूं कि

मैं कौन हूं 

मैंने क्या किया है और जो मैं हूं

उसके लिए खुद से प्यार करता हूं..

 (24) गम को अगर ताकत न बनाया जाएँ

तो वह बीमारी बन जाता है

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(25) जिन्दगी जब देती है
तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो
लिहाज नहीं करती

(26) “धैर्य और शांति” दो शक्तिशाली ऊर्जा है

धैर्य हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है

शांति हमें स्वाभाविक रूप से शक्तिशाली बनाती है

आज से हम सभी कार्य महिलाओं की तरह धैर्य और शांतिपूर्वक करें

(27) जिंदगी में हम

कितने सही कितने गलत है…

यह सिर्फ दो ही शख्स जानते है 

परमात्मा और अंतरआत्मा

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(28) मौत के लिए तो

जहर बना दिया गया 

काश की जिंदगी के लिए भी

कुछ सोचा होता

(29) पंछी अपने पांव के कारण 

जाल में फंसते है 

परंतु मनुष्य अपनी जुबान 

के कारण…

(30) हमेशा याद रखना कि

आप सबसे अलग हो

बाकी सभी की तरह 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(31) ‘महिलाएं’

दुनिया में प्रतिभा का

सबसे बड़ा

अप्रयुक्त भंडार हैं…

(32) एक सफल आदमी वह है

जो अपनी पत्नी के खर्च करने से अधिक

पैसा कमा सकता है..!

एक सफल महिला वह होती है

जो ऐसे पुरुष को पा सके..!!

101-womens-day status-thoughts-quotes-wishes-images

(33) अगर किसी को आपके अंदर कुछ

अच्छा नहीं दिखता

तो निराश न हो

एक नेत्रहीन के लिए

इंद्रधनुष का रंग भी काला ही होता है…

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(34) “सादगी”
परम सौंदर्य है 
“क्षमा”
उत्कृष्ट बल है 
“विनम्रता”
सबसे अच्छा तर्क है … 

(35) प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,

हर किसी की क्षमता और कमजोरियां अलग-अलग होती है,

इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें,

और न ही किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें

(36) सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(37) इंसान कभी गलत नहीं होता,
उसका वक़्त गलत होता है.
मगर लोग इंसान को गलत कहेते हे.
जैसे के,
पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो धागा हे
फिरभी लोग कहेते हे पतंग कटी”..!

(38) मार्गदर्शन सही हो तो 

एक नन्हा सा  दीपक भी 

किसी सूरज से कम नहीं 

(39) माना की आप किसी का

भाग्य नहीं बदल सकते 

लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर

किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते है

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(40) भगवान् कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले 

तो किसी का सारथी बनना स्वार्थी नहीं

(41) धन से ना  दौलत से

ना द्वार से, 

जीवन की डोर बंधी है तो बस…

प्यार से …. 

(42) कौन क्या कर रहा है ?
कैसे कर रहा है ?
क्यों कर रहा है ?

इन सब सवालों से आप जितना दूर रहेंगे…

उतना ही ख़ुश रहेंगे !!!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(43) शब्द मुफ्त मे मिलते हैं
उनके चयन पर निर्भर करता है कि,
उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी

(44) क्रोध हवा का वह झोंका है जो
बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
जिनकी भाषा में सभ्यता होती है
उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है

(45) वक़्त से हारा या 

जीता नहीं जाता जनाब 

केवल सिखा जाता है ….

तलाश जिंदगी की थी
दूर तक निकल पड़े….

जिंदगी मिली नही
तज़ुर्बे बहुत मिले….

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(46) किसी ने मुझसे कहा कि…
तुम इतना *ख़ुश कैसे रह लेते हो?
तो मैंने कहा कि….
मैंने जिंदगी की गाड़ी से…
वो साइड ग्लास ही हटा दिये…
जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और..
बुराई करते लोग नजर आते थे

(47) “विचार और व्यवहार”

हमारे बगीचे के वो फ़ूल हैं..

जो हमारे…

पूरे व्यक्तित्व को महका देतें हैं

101-womens-day status-thoughts-quotes-wishes-images

(48) हर दुःख

एक सबक देता है ..

और सबक इंसान को 

बदल देता है… 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(49) हर रोज जब आप उठें,

आइना देखें और खुद को  एक अच्छी मुस्कान दें।

मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।

हँसते रहो मुसकुराते रहो जीवन इसी का नाम है

(50) अक्सर झूठे इंसान की बातें 

मीठी होती है ….

और सच्चें इंसान की बातें 

कड़वी होती है…. 

(51) कर्म करो तो फल मिलता है
आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुँआ
उतना ही मीठा जल मिलता है 
जीवन के हर कठिन प्रश्न का
जीवन से ही हल मिलता है

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

 (52) शब्द जब सीमाएं

पार करते है 

तब अर्थ

दिल दुखातें है.

(53) सोचों कभी संबंधो और दोस्ती में रेस हो 

तो कौन जीतेगा.. 

कोई नहीं …!! क्योंकि 

सच्ची दोस्ती हमेशा समझौता करती है l 

और सच्चे संबंध हमेशा सैक्रिफाइस..

(54) “समय” “सत्ता” “संपत्ति”
और “शरीर”
चाहे साथ दे ना दे, लेकिन
“स्वभाव”
“समझदारी”
और “सच्चे संबंध”
हमेशा साथ देते हैं….

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,

(55) दुआएं कभी
रद्द नहीं होती …

जनाब …

बस, बेहतरीन वक्त पे
कबूल होती है …

(56) एक मंदिर के बाहर लिखा था..
बेझिझक भीतर चले आइये,
पाप करके आप थक गए होंगे

मगर माफ़ करके मैं नही थका 

(57) सुबह की धुंध सिखाती है….

कि बहुत आगे देखना बेकार है……

धीरे धीरे आगे बढते रहो…

रास्ता अपने आप दिखता जायेगा……

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(58)”ध्यान का अर्थ” 

आँखें बंद करना नहीं 

खोलना है 

बंद तो पहले से ही है 

(59) कर्म के पास
न काग़ज़ है न किताब है….
फिर भी सारे
जगत का हिसाब है….

(60) थकान  रोज शाम को अपना  घर मांगती है…

और जिंदगी  रोज नया सफ़र मांगती है….

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(61) एक नींद है जो लोगों को

रात भर आती नहीं…

और एक जमीर है जो हर 

वक्त सोया रहता है… 

(62) कभी पड़ोसी भी

घर का हिस्सा हुआ करते थे 

आज एक ही घर में ना जाने

कितने पड़ोसी रहते है ….

(63) जीवन में हमेशा शांत रहिए
आप अपने आप को
बहुत मजबूत पाएंगे

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(64) मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए
मौन “रक्षा” कवच है
तो मुस्कान स्वागत -द्वार….! 

(65) श्रद्धा ज्ञान देती है 
नम्रता मान देती है 
और योग्यता स्थान देती है..!
अगर यह तीनों मिल जाएँ तो 
हर जगह सम्मान देती है ..!!

(66) सरल व्यक्ति के साथ
किया गया छल
आपकी बर्बादी के
सभी द्वार खोल देता है
चाहे आप
कितने भी बड़े
शतरंज के धूर्त खिलाड़ी
क्यों न हो ॥

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(67) अगर आपको दिन मै कोई
ऐसा इंसान मिल जाये जो
आपको प्रभु की याद दिला दे
तो समझ लेना कि आज
आपका दिन श्रेष्ठ ही नहीं सर्वश्रेष्ठ है !!

(68) चार आने…साँस
बारह आने … तेरा एहसास
बस यही हैं एक रूपया जिदंगी…
खुश रहो मस्त रहो

(69) माली प्रतिदिन
पौधों को पानी देते है मगर
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं

इसीलिए
प्रतिदिन
बेहतर काम करना चाहिए।
परिणाम समय पर जरूर
मिलेगा।।

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(70) चक्कर लगाने आये थे,
इस रँगीली दुनियाँ का,
नही पता था खुद ही,
चक्कर मे पड जायेंगे,
उतारने आऐ थे,
सिर से बोझ किये कर्मो का,
क्या पता था दो गुने,
चौगुने कर के ले जायेंगे?

(71) वक्त ने इंसान को
औकात दिखाई 
तरक्की की चाह ने 
कैद दिलाई 

(72) “शीशा कमज़ोर बहुत होता है”!

“मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है”!!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(73) यदि ज्यादा मेहनत सें आपके शरीर में थकावट हो रही हैं

तो अवश्य ही आपका कार्य सही राह की और अग्रसर हैं

क्योकि मेहनत करने वाले ही इस दर्द का लाभ ले सकता है

आलसी व्यक्ति इस दर्द सें परे हैं

और ऐसे व्यक्ति का कोई लक्ष्य ही नही होता वे निअर्थ जीवन जीते है

101-womens-day status-thoughts-quotes-wishes-images

(74) जिंदगी में सबसे ज्यादा

दुःख देता है

बिता हुआ सुख

(75) कान की शोभा शास्त्र सुनने से है,

कुंडल पहनने से नहीं,

हाथ की शोभा दान से है,

कंगन से नहीं

और इस शरीर की शोभा परोपकार से है,

चंदन से नहीं ….!!!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(76) सम्मान हमेशा समय का होता है

लेकिन आदमी उसे अपना समझ लेता है.

(77) जीतने से पहले जीत..

और हारने से पहले हार..

कभी नहीं माननी चाहिये..!!

(78) जो निःशुल्क है
वही सबसे ज्यादा कीमती है
नींद, शांति, आनंद, हवा, पानी
प्रकाश और सबसे ज्यादा
हमारी सांसे..

monday motivational quote in hindi, monday thoughts, monday vibes, thought of the day,suvichar,suprbhat,सुविचार,विचार,सुप्रभात, गुड मॉर्निंग
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(79) जिंदगी में वहाँ तक झुको

जहाँ तक सम्बन्धों में लचकता और

मन मे आत्म सम्मान बना रहे…

(80) खूबी और खामी…
दोनों ही होती है हर इंसान में.!!

जो तराशता है उसे ख़ूबी नजर आती है…
और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है.!!

(81)…… “डर”……
मृत्यु को नही रोक सकता,
ये जीवन को रोकता है !

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(82) जितने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर क्या हारना है..!!

ये जानने वाला भी सिकन्दर होता है..!!

(83) जिन दिनों हम सबसे ज्यादा असहज/मुश्किल में होते हैं,

उन्ही दिनों में

हम अपने बारे में सबसे अधिक सीखते हैं।

The days we are most uncomfortable

are the days

we learn the most about ourselves

(84) प्रेम और श्रद्धा के लिए

भगवान से गदगद्‌ भाव से रो कर

प्रार्थना करनी चाहिए।

प्रभु के आगे की हुई प्रार्थना नष्ट नहीं होती है।

बीज डालकर उसकी प्रतीक्षा करनी चाहिए ।

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(85) मधुरता अपनी वाणी में घोल ले 

यकीन माने पूरे जीवन में 

मधुरता और मिठास अपने आप घुल जायेगी 

और यकीन माने इससे आप को 

 मधुमेह रोग भी नहीं होगा 

(86) खूबसूरत तस्वीरें नैगेटिव से तैयार होती हैं वो भी अँधेरे में,

इसलिए जब भी आपके जीवन में अन्धकार नज़र आये

तो समझ लीजिये कि ईश्वर आपके भविष्य की

सुंदर सी तस्वीर का निर्माण कर रहा है।

(87) अस्पतालों के लिए हम 

लड़ें ही कब थे…

हम तो, मंदिर और मस्जिद के लिए लड़ें थे l 

और देखिये……

वो दोनों ही आज बंद है ..!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(88) पिता के द्वारा डांटा गया पुत्र,
गुरु के द्वारा डांटा गया शिष्य

तथा

सुनार के द्वारा पीटा गया सोना
ये सब आभूषण ही बनते हैं

(89) मुकाम वो चाहिए, की जिस दिन भी “हार” जाऊ..!!
जीत खुद आकर कहे माफ़ करना मज़बूरी थी…!!

(90) जब कोई आपके साथ खड़ा न हो तो निराश न हों ..
(Don’t be disappointed when nobody stands with YOU..)

चाणक्य ने सही कहा (CHANAKYA rightly said)
मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया,
क्योंकि उन्होंने मुझे सिखाया
(I am thankful to those who left me, because they taught me)
‘मैं इसे अकेला कर सकता हूं ….!
( I CAN DO IT ALONE ….!)
अपने आप पर भरोसा करो 
(Trust Your Self)

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(91) दूसरों को सच्चाई का आईना
दिखाने में  सारी जिंदगी गुजार दी 
पर एक पल भी खुद 
कभी आईना नहीं देखा 

(92) “हम” से “मैं” पर आते ही
“अभिमान” शुरू और

“मैं” से “हम” पर आते ही
“प्रगति” और “परिणाम” शुरू.

(93) आज की “हकीकत” 
लोग अक्सर “ग़लत”
इंसान से “धोखा”
खाने के बाद
“अच्छे” इंसान से
“बदला” लेते है…!!

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(94) सभी समस्या माइंड और मेटर

की वजह से फंस जाती है  

अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो 

कोई भी चीज मेटर नहीं होगी

 (95) श्रद्धा रख सब्र से काम ले
ईश्वर भला करेगा l 
ईश्वर महान है l 
परमेश्वर ही स्वामी है l 
 सबका मालिक एक है l 

(96)”समय” “सत्ता” “संपत्ति”
और “शरीर”
चाहे साथ दे ना दे, लेकिन
“स्वभाव”
“समझदारी”
और “सच्चे संबंध”
हमेशा साथ देते हैं….

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(97) चिंता न करें यह समय भी गुजर जाएगा…

(98) “सुन लेने से”
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,

“सुना देने से”
हम फिर से वही उलझ जाते हैं !

लापरवाही ही भली है
परवाह
करो तो लूट लेते है लोग!

(99)”आगे बढ़ने वाले कभी
किसी को बाधा नही पहुंचाते,
और दूसरो को बाधा पहुंचाने
वाले कभी आगे नही बढ़ते…!!”

 

101 Women's Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार, 136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi,
101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(100)अवसर और सूर्योदय मे एक ही समानता है
देर करने वाले इन्हें हमेशा खो देते है।

(101) रिश्ते.. ‘एहसास’ से बनते हैं’…

“रंग, नस्ल, और.. चाल देख कर तो.. ..

“जानवर” ख़रीदे जाते हैं”…!!

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button