अन्य खेल खबरें

Tokyo Olympics 2020 IndvArg : सेमीफाइनल में 2-1 से हारीं, कांस्य के लिए ब्रिटेन से होगी भिड़ंत

भारत और अर्जेंटीना के बीच महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबलें में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हरा दिया.

Share

Breaking news Tokyo Olympic 2020 women hockey semifinal argentina beat india by 2-1 

Olympic 2020 :  भारत और अर्जेंटीना के बीच महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गयाl 

इस मुकाबलें में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हरा दिया l मुकाबला कांटे का चला l

पर तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने जो गोल किया उसकी बदौलत वह मैच जीतने में कामयाब रहा l

अब भारतीय महिला टीम कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से भिड़ेगी l 

इससे पहले,

भारत के लिए पहलवान रवि दहिया ने एक और पदक कन्फर्म कर दिया l

फ्री स्टाइल कुश्ती में रवि दहिया ने अपने प्रतिद्वंदी को चारो खाने चित्त कर फाइनल में रखा शान से कदम l

अब भारत को यां तो Silver या Gold पदक मिलेगा ही मिलेगाl  

Tokyo Olympic 2020 लवलीना को कांस्य, नीरज चोपड़ा फाइनल में, दो पहलवान सेमीफाइनल में

इससे पहले, आज का दिन भारत के लिए ओलिंपिक में फिर खुशियाँ लेकर आया है l एक तरफ भारत को लवलीना ने तीसरा पदक दिलाया l

तो दूसरी तरफ जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत के पदक के दावेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने,

पहले ही प्रयास में क्वालीफाइंग मार्क से कहीं अधिक दूर भाला फेंक मेडल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।

नीरज ने शान से फाइनल में जगह बनाई है।

दूसरी ओर पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Olympic Breaking News : बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया, हॉकी प्रेमी ने टीवी सेट तोड़ा-देखें Video

लवलीना का मुकाबला

भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन को बुधवार को यहां महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में,

तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

Breaking news Tokyo Olympic 2020 women hockey semifinal argentina beat india by 2-1 

ओलिंपिक में पदार्पण कर रही विश्व चैंपियनशिप की दो बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना के खिलाफ,

बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

तोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है।

इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता।

लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है।

कुश्ती में भारत 

भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए,

बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर 14 -4 से हराकर 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

 रवि दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो ऑस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना बनाई थी।

दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दीपक ने क्वॉर्टर फाइनल में चीन के लि जुशेन को 6 -3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

Breaking news Tokyo Olympic 2020 women hockey semifinal argentina beat india by 2-1 

मेडल के प्रबल दावेदार दीपक पूनिया (86 किलोग्राम) ने नाइजीरिया के पहलवान एकेरेकेमे अगिओमोर के खिलाफ प्री क्वॉर्टर फाइनल में टैक्निकल सुपिरियोरिटी (12-1) से हराया था।

दूसरी ओर पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) महिला 57 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर में

यूरोपीय चैंपियन बेलारूस की इरिना कुराचकिना के खिलाफ 2-8 से प्री क्वॉर्टर फाइनल बाउट हार गईं।

जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत (भाला फेंक स्पर्धा)

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

ओलिंपिक में पदार्पण कर रहे चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई।

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद अपने बाकी दो प्रयास नहीं करने का फैसला किया।

क्वालीफिकेशन में तीन प्रयास का मौका मिलता है जिसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रयास को गिना जाता है।

पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे।

उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था।

ग्रुप ए से रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहे और तोक्यो खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे जर्मनी के योहानेस वेटेर (85.65 मीटर) और फिनलैंड के लेसी एटलेटालो (84.50 मीटर) भी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में सफल रहे।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी वेटेर ने अपने तीसरे जबकि लेसी ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई।

भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। फाइनल सात अगस्त को होंगे।

Vinod Jain