Copa America 2021 Final में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से दी मात

कोपा अमेरिका 2021 फाइनल : डी मारिया के गोल से मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना को पहला खिताब मिला,1993 के बाद यह टीम को मिला पहला ख़िताब है.

copa america 2021 final अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से दी मात

copa america 2021 final argentina beat brazil by 1-0 goat-debate lionel messi wins first international title

कोपा अमेरिका फिनाले लाइव : बहुचर्चित कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकार इतिहास रच दिया l

Sunday Vibes : सच्चाई का आईना दिखाने में सारी जिंदगी बिता दी…

इस मुकाबले में एक मात्र गोल अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया ने किया था l

मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना को पहला बड़ा खिताब मिला है l 1993 के बाद यह टीम का पहला बड़ा ख़िताब है l

Amazon Prime Day Sale हो रहा है जल्द शुरू, जानिए इस बंपर सेल के महाफाडूऑफर्स

copa america 2021 final news updates in hindi

वही इस जीत के साथ ही मेस्सी महान फूटबालर डिएगो मारोडोना की लीग में जगह बना ली l 

यह फाइनल फूटबाल की दो सबसे शक्तिशाली टीमों में था l सभी लोग ब्राजील के जीत की कयास लगाएं बैठे थे l

अब आ गया है COVID-19 का कप्पा वेरिएंट,जानें कितना खतरनाक है ये

पर होनी को कुछ और ही मंजूर था l  आख़िरकार मेस्सी का सपना पूरा हुआ और अर्जेंटीना ने इस कड़े मुकाबले में ब्राजील को हरा कोपा कप के सुखें को खत्म किया l 

copa america 2021 final argentina beat brazil by 1-0 goat-debate lionel messi wins first international title

28 साल बाद अर्जेंटीना ने कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता है l 

 इससे पहले,

ब्राजील ने सोमवार को पेरू को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था l 

ब्राजील की टीम ने स्वदेश में कभी कोपा अमेरिका फाइनल मुकाबला नहीं गंवाया है l 

और मौजूदा टूर्नामेंट में भी अब तक छह में से पांच मैच जीत चुकी है l 

अर्जेंटीना की टीम 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है l 

1993 में भी भी अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में निर्धारित समय में मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद

कोलंबिया को ही पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराया था l 

Vinod Jain: