अन्य खेल खबरें

“हारी बाजी को जीतना ‘नीरज’ को आता है…” यहाँ का यहीं सिकंदर

नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक जीतने के साथ ही 19 वर्ष बाद भारत को पदक दिलाया l वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने l

Share

highlights world-athletics-championships-2022 men-javelin-throw-final neeraj-chopra-won-silver-medal 

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल धड़काने वाले मुखाबलें में आखिरकार नीरज चोपड़ा ने हारा हुआ मैच जीत लिया l

सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म “जो जीता वही सिकंदर का यह गाना” का टाइटल सोंग

“हारी बाजी को जितना जिसे आता है…. ” आज इस गाने को नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन से जिवंत कर दिया l

पहले फाउल खेलने वाले नीरज चोपड़ा के लिए सिल्वर पदक जीतना किसी भी आश्चर्य से कम नहींl 

World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,बने 19 साल बाद सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट

https://samaydhara.com/sports-hindi/other-sports-news/world-athletics-championships-2022-neeraj-chopra-creates-history-to-win-silver-medal-in-mens-javelin-throw-final-after-19-years/amp/

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया।

वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला।

इस तरह 19 वर्ष बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है। इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

नीरज का यह ओलिंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन था। उन्होंने ओलिंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हए गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा, जबकि दूसरे अटेम्प्ट में उनहोंने 82.39 मीटर का थ्रो किया।

यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था। दूसरी ओर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर को पार कर लिया।

उन्होंने लगातार दो अटेम्प्ट में 90.21 और 90.46 मीटर का थ्रो करते हुए अपना मेडल पक्का कर लिया था।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल मिला, जिन्होंने लगातार दूसरे बड़े इवेंट में नीरज से गोल्ड छीना है।

नीरज ने तीसरे अटेम्प्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। उन्होंने 86.37 मीटर का थ्रो करते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए।

भारतीय स्टार ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा नंबर पा लिया।

अब चेक रिपब्लिक के याकूब वालडेश तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। छठे राउंड में वह फाउल कर गए।

वह 5वें राउंड में वह फाउल कर बैठे, लेकिन अच्छी बात यह रही कि याकूब वालडेश 81.31 मीटर ही फेंक सके।

highlights world-athletics-championships-2022 men-javelin-throw-final neeraj-chopra-won-silver-medal 

उल्लेखनीय है कि एंडरसन पीटर्स कई बार नीरज चोपड़ा से पटखनी खा चुके हैं, लेकिन इस साल वह बेहतरीन लय में हैं।

स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज और पीटर्स की भिड़ंत हुई। 89.94 मीटर का थ्रो कर नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया,

लेकिन पीटर्स ने 90.31 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इसी साल दोहा डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स ने 93.07 मीटर का थ्रो कर दिया था।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Vinod Jain