tokyo olympics live update mirabai chanu won first medal for india 49kg weightlifting
#Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक l
49kg में मीराबाई चानू ने जीता रजत (Silver) मेडल l 49kg वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई ने जीता रजत पदक l
इसी के साथ भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में पहले दिन पदक जीत लिया l मीराबाई ने यह पदक जीत इतिहास रच दिया
पदक तालिका में भारत का यह पहला पदक है l चीन की होउ झीहुई ने गोल्ड मेडल जीता।
Guru Purnima 2021:आज गुरु पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में करें अपने गुरु की पूजा
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया
इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था @टोक्यो2020 !
भारत उत्साहित है@mirabai_chanuका शानदार प्रदर्शन। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।
उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। #Cheer4India #Tokyo2020
राष्ट्रपति कोविंद ने भी उन्हें बधाई दी l
वीरेंद्र सहवाग, वीवी एस लक्ष्मण सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी l
इससे पहले,
मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल की दौड़ में खुद को रखा बरकरार।