Tokyo Paralympics : 5 गोल्ड 8 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत की झोली में 19 पदक

आज पैरालंपिक अंतिम दिन कृष्णा नागर ने पुरुष सिंगल्स के SH6 इवेंट में आज गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया.

Tokyo Paralympics - 5 गोल्ड 8 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत की झोली में 19 पदक, sports news

Tokyo Paralympics – India won 5 gold 8 silver and 9 bronze medals

Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार भारत ने अपनी झोली में कुल 19 पदक डाल दियें l

भारत ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड 8 सिल्वर व 9 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किये l

पड़ोसी देश चीन 207 मैडल लेकर अंक तालिका में सबसे अव्वल रहा l

वही  ब्रिटेन 124 पदक लेकर दूसरें और 104 पदक लेकर अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा l भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर रहा l

Paralympics में भारत का धमाका, दो गोल्ड मैडल सहित भारत की झोली में 7 पदक

आज  कृष्णा नागर ने पुरुष सिंगल्स के SH6 इवेंट में आज गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है।

उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के चू मान काई के खिलाफ खेले गए इस फाइनल मुक़ाबले में शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

नागर ने तीन गेम के कड़े संघर्ष में 21-17, 16-21, 21-17 से गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

इससे कुछ ही देर पहले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी बैडमिंटन की एक अन्य स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था।

भारत को यहां कुल 19 मेडल मिल चुके हैं। कृष्णा ने पांचवां गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है।

साथ ही बैडमिंटन में ये इस पैरालंपिक में देश का दूसरा गोल्ड मेडल है।

Tokyo Paralympics – India won 5 gold 8 silver and 9 bronze medals

इस से पहले कल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद  भगत ने पुरुष सिंगल्स के SL3 गोल्ड मेडल जीता था।

अब तक भारत 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है।

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर के बैडमिंटन पुरुष एकल SH6 में गोल्ड मेडल जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है। 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कृष्णा नागर के बैडमिंटन पुरुष एकल SH6 में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले 21 वर्षीय कृष्णा नागर ने अप्रैल में दुबई में पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीते थे।

नागर ने SL 6 क्लास में मेडल जीता है जिसमें छोटे कद के खिलाड़ी खेलते हैं।

जब कृष्णा महज 2 साल थे तभी डॉक्टर्स ने कह दिया था कि उनकी लम्बाई ज्यादा नहीं बढ़ेगी।

https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/highlights-day3-engvsind-2nd-test-india-score-270-runs-in-second-innings/

घर में भाई-बहन, माता-पिता सभी की लंबाई सामान्य है, लेकिन कृष्णा नागर की लम्बाई 4.6 फीट से आगे नहीं बढ़ सकी।

Tokyo Paralympics – India won 5 gold 8 silver and 9 bronze medals

इससे पहले

उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में यह गोल्ड मेडल जीता है। 

अवनि लखेड़ा (Avani Lekhara) ने फाइनल में 249.6 अंक हासिल किए। उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी की।

Vinod Jain: