Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold
नई दिल्ली: भारत के लिए आज बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है।भारत की महिला बॉक्सर निखत ज़रीन (Nikhat Zareen)ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold-creates-history)है।
भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने भी निखत ज़रीन को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।
इस्तांबुल में हुए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022(Womens-World-Boxing-Championships-2022) में भारत की नवोदित मुक्केबाज निखत ज़रीन ने फाइनल में थाइलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold) है।
निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है।वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं।
फाइनल बाउट में जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में वोट किया।
फाइनल में शानदार जीत के साथ ही जरीन ने इस टूर्नामेंट में अपने हर मुकाबले सर्वसम्मति के साथ जीते हैं, जो उनके दबदबे को दर्शाता(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold)है।
ये मैरी कॉम द्वारा साल 2008 में जीते गोल्ड के बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वां गोल्ड मेडल है।
आपको बता दें कि निखत ज़रीन से पहले मैरी कॉम (Mary Kom) ने रिकॉर्ड 6 बार (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018) विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
इसके अलावा सरिता देवी (2006), जेनी आर.एल (2006) और लेखा के.सी (2006) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने का कारनामा किया है।
निखत की जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का समापन एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ किया।
मनिषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग और प्रवीण हुड्डा ने 63 किलो भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold
(इनपुट एजेंसी से भी)