Paris-Olympics-2024-Closing-Ceremony-Live-Update-Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार समापन समारोह(Paris-Olympics-2024-Closing-Ceremony-Live)11 अगस्त(भारतीय समयानुसार,12 अगस्त तड़के 3:41)पर संपन्न हुआ।
अब अगला ओलंपिक समारोह अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स(LA 2028)में आयोजित किया जाएगा। ओलंपिक के इतिहास में लॉस एंजिल्स में तीसरी बार ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।
क्लोजिंग सेरेमनी के दिन अमेरिका(US) ने चीन(China) को हराकर पदक तालिका में टॉप स्थान प्राप्त कर लिया है।
मेडल टैली की बात करें तो अमेरिका 40 गोल्ड 44 सिल्वर वही 42 ब्रॉन्ज कुल 126 मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा l
वही 40 गोल्ड 27 सिल्वर वही 24 ब्रॉन्ज कुल 91 मेडल लाकर दूसरें स्थान पर रहा l
तीसरे स्थान पर जापान ने 20 गोल्ड 12 सिल्वर वही 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 45 मेडल के साथ कब्जा किया l
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत(India)ने कुल 6 मेडल जीते है,
जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज है। और वाल मेडल टैली में 71वें स्थान पर रहा l
भारत इस बार एक भी गोल्ड मेडल ओलंपिक में नहीं जीत सका।
पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई 2024 को हुई दी और 11 अगस्त 2024 को ओलंपिक 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ।
लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर भारत का नाम पेरिस ओलंपिक 2024(Paris Olympics 2024)में रोशन किया है।
भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी(Paris Olympics 2024 Closing Ceremony)में पीआर श्रीजेश और मनु भाकर(Manu Bhakar)को ‘परेड ऑफ नेशंस’ के लिए ध्वजावाहक चुना गया है।
तकरीबन तीन हफ्तों तक चले बेमिसाल ओलंपिक 2024 खेलों का अब समापन(2024 Summer Olympics Closing Ceremony)हो गया है। समापन समारोह की धूम अब खत्म हो गई (Paris-Olympics-2024-Closing-Ceremony-Live-Update-Highlights)है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने खिलाड़ियों की तरीफ करते हुए अपने भाषण में कहा कि उन्होंने ओलंपिक की गरिमा रखी।
साथ ही सभी एथलीट्स ने शांति-सद्भाव को शानदार अंदाज में प्रमोट किया, इसके लिए धन्यवाद।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी। लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हो रहा है।
इस समापन समारोह में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है।
पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी 2024 से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स और मुख्य बातों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे:Paris-Olympics-2024-Closing-Ceremony-Live-Update-Highlights:
-पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी खत्म (3:41 AM)
पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 11 अगस्त की देर रात क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. अब हमें और फैन्स को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 का इंतजार है. फिलहाल, हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
-पेरिस ओलंपिक खत्म होने की घोषणा हुई (3:31 AM)
22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया. इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और क्लोजिंग सेरेमनी खत्म होने की घोषणा भी कर दी.
-रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली एलीश ने बांधा समां (3:26 AM)
अब हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया जा रहा है. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने ‘कैन्ट स्टॉप’ से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी.
टॉम क्रूज अपने अंदाज में ओलंपिक फ्लैग को लेकर गए (3:14 AM)
ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया। इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई. वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए।
उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा। फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए. यहां से उन्होंने साइकिल के जरिए ओलंपिक फ्लैग को अपनी जगह लॉस एंजिल्स के लिए भेजा।
ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी- (3:09 AM)
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी अब ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में तब्दील हो गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने लॉस एंजिल्स के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप दिया।
-मिशन इंपासिबल के एक्टर टॉम क्रूज की परफॉर्मेंस से पेरिस ओलंपिक 2024 के समारोह का समापन किया गया। (3:08A.M.)
-अगले ओलंपिक खेलों के लिए मशाल ऐलै को सौंपी गई।
-IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने की एथलीट्स की तारीफ (2:55 AM)
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने खिलाड़ियों की तरीफ करते हुए अपने भाषण में कहा कि उन्होंने ओलंपिक की गरिमा रखी।
साथ ही सभी एथलीट्स ने शांति-सद्भाव को शानदार अंदाज में प्रमोट किया, इसके लिए धन्यवाद।
-पेरिस 2024 कमेटी के अध्यक्ष टोनी का भाषण (2:48 A.M.)
पेरिस ओलंपिक 2024 कमेटी के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट (Tony Estanguet) ने स्पीच देते हुए फ्रांस सरकार, वॉलेंटियर्स, सिक्योरिटी, पुलिस, पेरिस मेयर, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और बाकी सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे आज गर्व हो रहा है. हमारा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद. सभी ने मिलकर काम किया, जिस कारण यह इतने बड़े ओलंपिक गेम्स सफलतापूर्वक कराए जा सके
-फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने संगीत समारोह के दौरान अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके ही परफॉर्मेंस से इस संगीत समारोह की शुरुआत हुई।
-सबसे पहले ग्रीस का झंडा लेकर खिलाड़ी आएं है। कुल मिलाकर ग्रीस ने ओलंपिक खेलों में आठ मेडल जीते है।
-हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश और स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने राष्ट्रीय तिरंगा उठा रखा है।
-8,200 से ज्यादा खिलाड़ी क्लोजिंग सेरमनी में भाग ले रहे है।
-स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में एक शानदार समापन समारोह के साथ पेरिस खेलों का समापन हो रहा है। हॉलीवुड की समाप्ति के लिए 80,000 सीटों वाली छतें खचाखच भरी हुई हैं।
–नाइट शो और डांस शो के दौरान ही कलाकारों ने ओलंपिक के 5 रिंग्स को बनाया. इसके साथ ही गोल्डन वोयाजर आकाश में मँडरा रहे प्रतीक के पास पहुँचता है. इसके फोटोज खुद पेरिस गेम्स 2024 ने शेयर किए.
– पारंपरिक भाव में ओलंपिक ध्वज को एक शहर से दूसरे शहर में सौंपना शामिल है।
–नाइट शो, डांस और म्यूजिक शो के बाद ओलंपिक मशाल की यात्रा दिखाई गई। आखिर में पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में ओलंपिक रिंग्स को उठाई गईं।
-फ्रांस के स्टार सिंगर कैविंस्की (Kavinsky) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपना फेमस गाना कैविंस्की (Kavinsky) भी गाया. उनका साथ फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने भी दिया.
पेरिस ओलंपिक 2024 की मुख्य बातें:Paris Olympics Highlights
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की।
-ओलंपिक लौ बुझ जाएगी और पेरिस की मेयर (ऐनी हिडाल्गो) अपने लॉस एंजिल्स समकक्ष (करेन बास) को झंडा देंगी।
-बिली इलिश, रेड हॉट चिली पेपर्स और स्नूप डॉग समापन समारोह में प्रस्तुति देंगे।
-टॉम क्रूज़ द्वारा पेरिस ओलंपिक खेलों को हॉलीवुड जैसा अंत देने की योजना बनाई गई है।
-ग्रैमी विजेता कलाकार एच.ई.आर. पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे।
-पेरिस ओलंपिक में अंतिम पदक तालिका में अमेरिका ने चीन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
-हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के लिए स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में शामिल हुए हैं।
-भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख पीटी उषा ने खुलासा किया कि भाला सुपरस्टार नीरज चोपड़ा भी सेवानिवृत्त दिग्गज को ध्वजवाहक के रूप में देखना चाहते थे।
-विश्व चैंपियन नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला और एकमात्र रजत पदक जीता।
-श्रीजेश ने ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत की कांस्य पदक जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया, जिससे 18 साल का शानदार करियर समाप्त हो गया।
–कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी, लेकिन फाइनल के लिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
-पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने दो पदक जीते है।
-पेरिस ओलंपिक में इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया मेडल
पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता.
फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया.
वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया।
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।
वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाय।
- नीरज चोपड़ा
- मनु भाकर
- मनु भाकर/सरबजोत सिंह
- स्वप्निल कुसाले
- अमन सहरावत
- हॉकी
Paris-Olympics-2024-Closing-Ceremony-Live-Update-Highlights