SAFF Championship 2023 जीत भारत बना नौंवी बार सैफ फुटबॉल चैंपियन,कतर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

90 मिनट तक भारत और कुवैत(IND-vs-KUW)की टीमें 1-1 की बराबरी के स्कोर पर मुकाबला कर रही थी। इसके बाद अतिरिक्त 30 मिनट के टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी तो ऐसे में फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया।

SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time-भारत ने फुटबॉल में सैफ चैंपियनशिप का खिताब नौंवी बार जीतकर अपने नाम कर लिया(SAFF-Championship 2023)है।

निरंतर दूसरे मैच में  गुरप्रीत सिंह संधू ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराकर(Defeated Kuwait 5-4 in penalty shootout) SAFF चैम्पियनशिप की ट्रॉफी नौंवी बार जीत(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time)ली।

90 मिनट तक भारत और कुवैत(IND-vs-KUW)की टीमें 1-1 की बराबरी के स्कोर पर मुकाबला कर रही थी।

भारत ने जीती फुटबॉल सैफ चैंपियनशिप 2023

इसके बाद अतिरिक्त 30 मिनट के टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी तो ऐसे में फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया।

पेनल्टी शूटआउट में सुनील छेत्री(Sunil Chhetri), संदेश झिंगन, लालियानजुआला चांगटे और सुभाशीष बोस ने भारत के लिए गोल किया, जबकि उदांता सिंह चूक गए और भारत ने कुवैत को 5-4 से हरा(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time-Defeated-Kuwait-5-4-in-penalty- shootout)दिया।

आपको बता दें कि इससे पूर्व सैफ चैंपियनशिप 2023(SAFF Championship)के सेमीफाइनल में भी भारत ने अपने प्रतिद्वंदी लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी थी।

भारतीय फुटबॉल टीम दूसरी बार कुवैत से खेल रही थी, इससे पहले ग्रुप-ए में दोनों टीमों का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था और अंतत: इस मुकाबले में भी भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा दिया और फुटबॉल सैफ चैंपियन (India becomes SAIF football champion)बन गया।

 

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी देशवासियों को सैफ चैंपियनशिप जीतने पर धन्यवाद दिया है और कहा है कि क्रिकेट की तरह भारतीय फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया। हम आपको निराश नहीं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चैंपियन बनने और कुवैत को हराने पर बधाई दी है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चैंपियनशिप खिताब जीतने पर बधाई दी है।

 

 

 

IND-vs-KUW-highlights: भारत ने जीता सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट

भारत ने फाइनल में कुवैत को हराकर सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time)है।

भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा।

भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया। 

मैच में जब 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका तो दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी रही। दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ लगातार फाउल करती दिख रही थी।

इस कारण 60वें मिनट में हमद अल कलाफ को यलो कार्ड भी दिखाया गया। पहले हाफ में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया था।

दूसरे हाफ का खेल आरंभ
भारत और कुवैत के बीच फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका था। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी थी।

भारत दूसरे हाफ में बढ़त लेकर मैच फिनिश करना चाह रहा था। एक्स्ट्रा टाइम या पेनल्टी शूटआउट में मैच जाना यानी दोनों ही टीम के लिए हार का खतरा ज्यादा हो सकता था।

SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time

 

 

 

पहला हाफ समाप्त

दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिली। पहला गोल भले ही कुवैत ने किया, लेकिन भारत ने बताया कि उसे पलटवार करना आता है।

शबैब अल खल्दी की स्ट्राइक ने कुवैत को शुरुआती बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने न सिर्फ गोल किया बल्कि आक्रामक खेल भी दिखाया। अब दूसरे और आखिरी हाफ का खेल जारी।

पहला गोल कतर ने मारा मैच शुरू होने के बाद 15वें मिनट में ही कुवैत ने पहला गोल मार दिया है। अलखलादी की किक का भारतीय गोलकीपर संधू के पास कोई जवाब नहीं था। कुवैत 1- 0 भारत

आमना-सामना
भारत जीता 1
कुवैत जीता 2
ड्रॉ मैच 1

फीफा रैंकिंग्स
भारत 100

कुवैत 141
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दिलाई जीत

भारत को यह जीत गोलकीपर गुरप्रीत सिंह(Gurpreet Singh Sandhu)ने(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time)दिलाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया।
पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें चूकने वाली टीम मैच हार जाती है। निर्धारित पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें चार-चार की बराबरी पर थीं।
भारत के लिए उदांता सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला गोल करने से चूक गए थे। चार-चार की बराबरी के बाद सडेन डेथ की बारी आई।
इसमें जो टीम गोल करने से चूकती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता है। सडेन डेथ में भारत के लिए नाओरेम महेश सिंह ने गोल किया।
वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद का शॉट भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया। वह टीम इंडिया के हीरो बन गए।
SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time
(इनपुट एजेंसी से भी)
Vinod Jain: