खेल

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक हुए अलग..? किस हसीना के जलवों से शोएब हुए घायल.

जानियें सानिया-शोएब के रिश्तों की खटास की वजह, किस वजह से यह जोड़ी हुई अलग..?

Share

sania mirza shoaib malik divorced pakistan actress model ayesha omar name behind this separation

नई दिल्ली: आज के इस भागते हुए युग में रिश्तें बनाये रखना बहुत ही बड़ी बात होती है l

आये दिन तलाक की ख़बरों से हम वाकिफ तो है ही, इन दिनों भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्तों में भी खटास की खबर आ रही है l

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि दोनों के बीच तलाक हो गया है l 

Live T20 World Cup – इंग्लैंड दूसरीं बार बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब की विजेता सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा l

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अपनी शादी के बुरे दौर से गुजर रही हैं। 

मीडिया रिपोर्ट में दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि यह जोड़ी अलग हो चुकी है।

शोएब मलिक के करीबी सूत्रों का कहना है कि हाल ही में इस कपल का तलाक हो गया हे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में तलाक की वजह बताकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर इस तलाक की वजह हैं।

दरअसल, शोएब मलिक और आयशा ने 2017 में एक हॉट फोटोशूट कराया था।

स्विमिंग पूल में हॉट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही बवाल मच गया था। कहा जा रहा है कि इसी एक्ट्रेस से नजदीकियों की वजह से सानिया और शोएब का तलाक हुआ है।

हालांकि, अभी तक तीनों की तरफ से कोई भी ऑफिशल बयान नहीं आया है।

sania mirza shoaib malik divorced pakistan actress model ayesha omar name behind this separation

एक रिपोर्ट ने कहा है कि स्टार जोड़ी शादी के 12 साल बाद अलग हो गई है। दोनों ने 2010 में शादी की और 2018 में उनका एक बेटा इजहान हुआ।

35 वर्षीय सानिया, जिसने इस साल जनवरी में घोषणा की थी कि वह सीजन के अंत में टेनिस से संन्यास ले लेंगी, कथित तौर इजहान का पालन पोषण कर रही है।

जबकि कथित कलह का वास्तविक कारण ज्ञात नहीं है, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से डीएनए की एक रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया है कि मलिक ने स्टार टेनिस खिलाड़ी को धोखा दिया।

दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट और कैप्शन से पता चलता है कि कुछ गड़बड़ तो है।

सानिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘वे क्षण जिसमें मैं सबसे कठिन दिनों से गुजर रही हूं।

हालांकि ये जोड़ी इजहान का बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी।’ मलिक ने जहां इस अवसर की तस्वीरें साझा कीं, वहीं सानिया ने नहीं।

जिस चीज ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा, वह मलिक की पोस्ट का कैप्शन, जिसमें लिखा था, ‘जब आप पैदा हुए थे, तो हम और अधिक विनम्र हो गए थे और जीवन हमारे लिए कुछ खास था।

हम एक साथ नहीं हो सकते हैं और हर रोज मिलते हैं लेकिन बाबा हमेशा आपके और आपकी मुस्कान के बारे में हर एक सेकंड सोचते रहते हैं।

अल्लाह आपको वह सब कुछ दे जो आप इजहान के लिए मांगते हैं। बाबा और मामा आपको प्यार करते हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

sania mirza shoaib malik divorced pakistan actress model ayesha omar name behind this separation

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।