खेल

Olympic मिलियें भारत के पदकवीरों/वीरांगनाओं से 1-Gold 2-Silver 4-Bronze

7 मैडल विजेता के अलावा वह ओलिंपिक शुरुवीर जिन्होंने भारत का सर गर्व से किया ऊँचा.

Share

tokyo olympic 7 medalists of India in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में आज जश्न का माहौल हैl

हो भी क्यों न भारत ने ओलिंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैl

इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत ने 6 पदक जीते थे l

पर टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत ने अपना पुराना रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि उसने एथलेटिक्स में पहला पदक वह भी गोल्ड के रूप में लाकर भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया l

तभी तो भारत की महान धावक पी.टी.उषा ने भी नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन को अपनी हार की टीस का बदला बताया l

देश का हर नागरिक चाहे वो आम हो या ख़ास सबने इस सफलता को सेलिब्रेट किया l

देश के राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री या फिर विपक्ष का नेता या फिर कोई भी महान खिलाड़ी सभी ने भारत की ओलिंपिक की इस सफलता की भूरी-भूरी सराहना की l

चलिए पहले मिलते है भारत के इन 7 पदक वीरों से और उन वीरों से भी जिन्होंने अगले ओलिंपिक में भारत के सुनहरे भविष्य की कहानी लिखनी शुरू कर दी है l

tokyo olympic 7 medalists of India in hindi

1-Gold 2-Silver 4-Bronze

  • 1 स्वर्ण पदक (1 Gold Medal):

जेवलीन थ्रो के आज हुए फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने करोड़ो भारतियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत को एथलीट में पहला गोल्ड मैडल दिलाया l

नीरज ने भारत को ओलिंपिक के ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया।

नीरज ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे ऐथलीट हैं। 13 साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा था।

  • 2 रजत पदक (2 Silver Medal): 

मणिपुर की 26 वर्षीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तोक्‍यो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला सिल्‍वर मेडल जीता।

tokyo olympic 7 medalists of India in hindi

उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा में 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर सिल्वर अपने नाम किया।

भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में

रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

  • 4 कांस्य पदक (4 Bronze Medal)

सिंधु ने महिला बैडमिंटन के सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को 2-0 से हराया था। यह उनका ओलिंपिक में रेकॉर्ड दूसरा मेडल रहा।

tokyo olympic 7 medalists of India in hindi

भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन को महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

1980 के बाद यह पहला मौका था जब भारत ने हॉकी में मेडल जीता है।

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने यह कारनामा 41 साल बाद किया l 

बजरंग पूनिया ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के पुरुषों के फ्री स्टाइल 65 किलो वर्ग कुश्ती स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया।

उन्होंने कजाखस्तान के डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से एकतरफा हराया।

यह सब तो वह वीर है जिन्होंने पदक लाकर भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया l

अब मिलते है उन वीरों से जिन्होंने पदक तो नहीं जीता पर करोड़ो भारतियों का दिल जीत लिया l

इतना ही नहीं इन्होने अपने खेल से कई भारतियों में अपनी छाप छोड़ दी l क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी भारतियों की दिलचस्पी बढ़ा दी l 

और न जाने कितने ऐसे नाम जो इस ओलिंपिक में अपनी एक पहचान बना गए l

साथ ही अगले ओलिंपिक में उनसे पदक की उम्मीदों की आस रहेगी l अगले लेख में हम इन सब के बारें में आपको विस्तार से बताएँगे l

 

Priyanka Jain