breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Indian Railway – जल्द आपके मोबाइल पर होगा रेलवे का नया फाडू ऐप

भारतीय रेलवे के इस नए ऐप पर मिलेगा सबकुछ यानी ई-टिकटिंग के साथ-साथ होटल बुकिंग, एंटरटेनमेंट ऐप्स का मजा

Indian-railway nure-piponet-new-app ticket-hotel-booking know-all-features

नयी दिल्ली (समयधारा) : भारतीय रेलवे लगातार अपनी सर्विस को बेहतर से बेहतर बनता जा रहा है l

Indian Railway NuRe भारत नेटवर्क और रेलटेल की तरफ से एक नया रेलवे ऐप PIPOnet लॉन्च किया गया है।

इस नए रेलवे पैसेंजर ऐप के साथ कई सारी सर्विस दी जा रीह है।

इसमें पहली बार ई-टिकटिंग के साथ सफर के दौरान रुकने के लिए होटल बुकिंग और एंटरटेनमेंट ऐप्स को भी जोड़ा गया है।

RailTel ने कहा कि उन्होंने NuRe भारत नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है जिसके तहत रेलवे पैसेंजर को ये खास सर्विस दी जा रही है।

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सवालों के जवाब

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सवालों के जवाब

यह ऐप अगले दो हफ्ते में एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए मिल जाएगा। हालांकि, ऐप iOS यूजर्स के लिए कब तक मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है।

कंपनी ने दावा किया है कि उनके ऐप में Netflix, Uber, Ola जैसी सर्विस को इंटीग्रेट किया गया है।

इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर रेल यात्री ऑनलाइन ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ठहरने के लिए रिजर्वेशन और खाने की सर्विस देंगे।

Indian-railway nure-piponet-new-app ticket-hotel-booking know-all-features

इस ऐप पर विज्ञाप का भी स्पेस रखा गया है। ताकि, इससे कंपनी को रेवेन्यू मिल सके।

कंपनी ऐप से अगले 5 साल में 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू लाने का टारगेट रखा है।

हिंडनबर्ग मामलें में अडानी ग्रुप को क्लीन चीट

हिंडनबर्ग मामलें में अडानी ग्रुप को क्लीन चिट

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सवालों के जवाब

यहां यात्रियों को बता दे कि कोई भी सर्विस फ्री नहीं है। यानी, ऐप टिकट के साथ कोई भी सर्विस फ्री नहीं है।

आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट के पैसे देने होंगे। अगर आप अन्य सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसके लिए भी चार्ज देना होगा।

Indian-railway nure-piponet-new-app ticket-hotel-booking know-all-features

PIPOnet के सिंगल रेलवे ऐप में आपको कई तरह की सर्विस एक ही जगह मिलेगी।

ऐसा होने पर यूजर्स को अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड नहीं करने होंगे।

(इनपुट सोशल मीडिया और मनी कण्ट्रोल से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button