breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदिल की बातशायरी
Trending

Happy Baisakhi 2024-आज बैसाखी पर भेजें ये शुभकामनाएं संदेश खास

बैसाखी के दिन को ही भारत के अन्य क्षेत्रों में बिहू,विशू, पुंथडु के रूप में सेलिब्रेट करते है...

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes

आज सोमवार, 13 अप्रैल हर्षोल्लास और धूमधड़ाका मनाने का त्यौहार बैसाखी (Happy Baisakhi2024) है।

मूल रूप से बैसाखी का पर्व पंजाबी समुदाय के बीच खेती के नववर्ष की शुरुआत माना जाता है,जोकि एक फसल के त्यौहार के रुप में धूमधाम से मनाया जाता है।

बैसाखी का पर्व (Baisakhi 2024) पंजाब और हरियाणा के किसानों के बीच खासतौर पर मनाया जाता है। यहां के किसान अपनी पकी फसल को काटने की खुशी धूमधाम से मनाते है।

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes

इतना ही नहीं, सिखों के 10वें और अंतिम (10th and last Sikh Guru) गुरू गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) से भी बैसाखी (Baisakhi)का पर्व जुड़ा है।

दरअसल, सिख (Sikhs) धर्म में मान्यता है कि 13 अप्रैल 1699 को सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखी थी।

सिख समुदाय बैसाखी के त्यौहार को सामूहिक रूप से जन्मदिन के रूप में भी मनाता है। बैसाखी सिर्फ पंजाबी या सिख समुदाय से ही नहीं जुड़ी बल्कि इसका महत्व हिंदू धर्म में भी है।

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes

मान्यता है कि बैसाखी के दिन ही सूर्य मेष राशि में आगमन करता है। इसलिए  बैसाखी के दिन को हिंदू नववर्ष के रूप में भी मनाते है।

बैसाखी के दिन को ही भारत के अन्य क्षेत्रों में बिहू,विशू, पुंथडु के रूप में सेलिब्रेट करते है। कुल मिलाकर कहा जाएं तो बैसाखी मूल रूप से शुक्रिया करने का दिन है।

किसान अपनी फसलों के पककर तैयार हो जाने के लिए देवताओं को धन्यवाद देते है और उनके जीवन व भविष्य में सुख-शांति,धन-धान्य और समृद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते है।

वैसे तो बैसाखी का त्यौहार सब मिलजुलकर धूमधाम से मनाते है। गुरुद्वारों को सजाया जाता है,संगत और कीर्तन-भजन किए जाते है

लेकिन कोरोनावायरस के लॉकड़ाउन के चलते इस बार यह संभव नहीं है। इसलिए आज बैसाखी पर दूर रहकर भी आप अपने प्रियजनों को नज़दीक महसूस करें और दिल से भेजें बैसाखी के ये व्हाट्सएप स्टेट्स (Happy Baisakhi 2024 whatsapp status),हिंदी शायरी (Hindi Shayari),शुभकामना संदेश (wishes) और कहें- हैप्पी बैसाखी (Happy Baisakhi 2024)

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024 – 1

 

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की सुबह कल रात के बाद!!

Happy Baisakhi 2024

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024

फूलों की महक

गेहूं की बालियां

तितलियों की रंगत

अपनों का प्यार

सब को दिल से मुबारक हो

ये प्यारा बैसाखी त्यौहार

Happy Baisakhi 2024

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024 – 1

तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है

दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां

की करां 

फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा हैं

         हैप्पी बैसाखी

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024 – 1

 

नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,

आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,

रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ

और बैसाखी का त्यौहार मनाओ

Happy Baisakhi 2024

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024 – 1

खुशियां दी महक ते अपनों दा प्यार,

भांगणां पाओ नाचो यार,

आये बैसाखी दा त्यौहार,

खुशियां मिली तुआनूं अपार

Happy Baisakhi 2024

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes
happy baisakhi 2024 – 1

गम को भूल जाओं, खुशियां मनाओं,

आई है बैसाखी, दिल से जश्न मनाओं

बैसाखी की लख-लख बधाईयां

 

Happy-Baisakhi-2024 whatsapp-status Hindi-Shayari-wishes

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button