breaking_newsHome sliderअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

ब्रेकिंग न्यूज़ : क्या हुआ है भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 189 पर आल आउट…

बेंगलुरू, 4 मार्च :  नाथेन लीयन  की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ भारत को उसी की जमी पर एक बार फिर सस्ते में  चलता किया l नाथेन लीयन ने 8 विकेट लिए और भारत की पारी को 189 रनों में समेत लिया l लोकेश राहुल के शिवाय कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया l भारत  की मजबूत कहे जाने वाली बल्लेबाजी का इस तरह से बिखर जाना l कही न कही एक बहुत बड़े घाव की तरफ ले जा रहा है l पुणे में बहुत लोगों ने पिच को दोषी माना था  पर  यहाँ भी भारत का येही हाल हैl इससे पहले

 भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 79) विकेट पर जमे हुए हैं। उनके साथ रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।

दिन के दूसरे सत्र में भारत ने 96 रन जोड़े और विराट कोहली (12), अंजिक्य रहाणे (17) और करुण नायर (26) के रूप में तीन विकेट गंवाए। राहुल ने अपनी पारी में अभी तक 175 गेंदों का सामना किया है और नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है।

इससे पहले भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 72 रन बनाए थे। पहले सत्र में भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (0) और चेतेश्वर पुजारा (17) के विकेट गंवाए थे। नाथन लॉयन की गेंद पर पुजारा के आउट होने के साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी।

दूसरे सत्र में राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान विराट कोहली (12) राहुल का ज्यादा देर साथ नहीं दे सके और लॉयन की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। इस पर कोहली ने रिव्यू भी मांगा, लेकिन यह उनके खिलाफ ही गया। कोहली 88 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

लॉयन इस मैच को मिलाकर कोहली और पुजारा को पांच-पांच बार आउट कर चुके हैं। उनसे ज्यादा कोई और गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को टेस्ट में इतनी बार आउट नहीं कर पाया है।

उप-कप्तान रहाणे ने राहुल का साथ देने को कोशिश की। यह साझेदारी मजबूत हो रही थी तभी लॉयन ने मेजबानों को चौथा झटका दिया। रहाणे, लॉयन की गेंद पर बीट हो गए और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टम्प किया। दोनों ने मिलकर 30 रन जोड़े।

इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद इस मैच में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल किए गए नायर भी अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाए। नायर को पहले मैच के हीरो स्टीव ओकीफ ने स्टम्प करवाया।

नायर के बाद उतरे अश्विन ने अभी तक सात गेंदें खेली हैं और एक चौका लगाया है।

इससे पहले, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को मुकुंद के रूप में पहला झटका लगा। साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे मुकुंद, मिशेल स्टार्क की फुलटॉस गेंद पर क्रॉस शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया।

हालांकि रिप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग स्टम्प से बाहर जा रही है, लेकिन भारतीय टीम ने इस पर रिव्यू लेना उचित नहीं समझा। मुकुंद आठ गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। वह तीसरे ओवर में 11 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद उतरे पुजारा ने राहुल के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया और भारत को शुरुआती झटके से उबारा। लग रहा था कि पुजारा पहले सत्र में नाबाद लौटेंगे, लेकिन लॉयन ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट पर भारत को दूसरा झटका दिया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। पुजारा ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।

आस्ट्रेलिया की तरफ से लॉयन ने तीन विकेट लिए। स्टार्क और ओकीफ को एक-एक सफलता मिली।

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button