breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights : MOM भज्जी ने चेन्नई को पंजाब पर 22 रन से दिलाई जीत

चेन्नई की पांच मैचों में चौथी जीत

चेन्नई, 6 अप्रैल (समयधारा) : महेंद्र सिंह धोनी ने फिर अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 

किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) पर 22 रन से जीत दिला दी l 

आईपीएल(IPL) के 12 वें सीजन में यह चेन्नई सुपर किंग्स की  चौथी जीत है ।

3 बार की चैंपियन टीम चेन्नई  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 160 रन बनाए।

इसके बाद मेहमान किंग्स XI पंजाब(KXIP)  को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर रोक दिया l

सरफराज खान ने 67 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया पर वह टीम को जीत न दिला सके l 

हरभजन सिंह को उनके महत्वपूर्ण दो विकेट के लिए  मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया l

टर्बिनेटर हरभजन ने अपने पहले ही ओवर में पंजाब  के मयंक अग्रवाल और सुपर फ़ास्ट मेल – क्रिस गेल को चलता किया l

उन्होंने कुल 4 ओवर में  सिर्फ 17 रन दिया और दो विकेट लिए l

इससे पहले,

गेल-अग्रवाल आउट, पंजाब के दो विकेट गए – 7/2(2.0) l

हरभजन सिंह ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए l

गेल और मयंक अग्रवाल का कीमती विकेट दिला दिया l अपने पहले ही ओवर में बिना रन दिए उसने 2 विकेट ले लिए l 

इससे पहले, 

धोनी-रायडू ने चेन्नई को 160 रनों तक पहुंचाया l

इस मैच में चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

100 रन के स्कोर पर CSK ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे l फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक बनाया और वह 54 रन बनाकर आउट हुए l 

और अब कप्तान धोनी के साथ अंबाती रायुडू पारी को संभाल रहे हैं।

चेन्नई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का सुपरहिट मुकाबला

आज चेन्नई के एन चिनास्वामी स्टेडियम में दोपहर 4 बजे से शुरू होगा l 

एक तरफ विपरीत परिस्थितियों में भी ‘कैप्टन कूल’ धोनी शांत रहते हैं l 

जबकि इसके विपरीत विवादों में रहनेवाले अश्विन काफी आक्रामक हैं और परंपरा से परे फैसले लेने में नहीं हिचकिचाते।

दोनों टीमें तीन मैच जीत चुकी हैं l और इस जीत के साथ पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुचने को होगी l 

अगर देखा जाएँ तो चेन्नई को घरेलू मैदान में खेलने का फायदा मिलेगा वही दूसरी और पंजाब को गेल की वापसी से काफी आराम मिलेगा l 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button