breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

1 नवंबर से आपकी जेब पर बैंक मारेगी डाका, LPG बुकिंग पर लागू होगा यह नया नियम

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा, इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है.

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ बैंकों के यह नए चार्ज दोनों तरफ से आम जनता का हाल बुरा है l 

एक नवंबर 2020 (1st November 2020) यानी अगले महीने से देशभर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं,

ज‍िसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन सब प्रमुख जगहों पर नियमों में बदलाव होने वाले हैl 

  • गैस सिलेंडर की बुकिंग
  • बैंक चार्ज 
  • रेलवे का टाइम टेबल 

तो 1 तारीख आने से पहले आप इन नए नियमों के बारे में जरूर जान लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आइए आपको बताते हैं कि 1 नवंबर से क्या-क्या बदलने जा रहा है…

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा।

1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपए देने होंगे।

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

बचत खाते की बात करें, तो ऐसे खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना फ्री होगा,

लेकिन अगर ग्राहकों ने चौथी बार पैसे जमा किए, तो उन्हें 40 रुपए देने होंगे।

वहीं, जनधन अकाउंट वालों को इसमें थोड़ी राहत मिली है उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, हालांकि निकालने पर 100 रुपए चार्ज देने होंगे।

देश में 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG) से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

इस दिन से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी (LPG Cylinder Home Delivery) की सारी प्रक्रिया बदल जाएगी।

अब से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा।

एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।

अगर आप Indane Gas के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे।

इंडेन ने अपने LPG ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है।

इसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे।

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है,

इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को LPG सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या SMS भेजना होगा।

देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं।

कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है। पहले ट्रेनों की टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाली थी,

लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है।

1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। इसके बाद 13 हजार पैसेजर्स ट्रेनें और 7 हजार मालगाड़ियों के समय बदल जाएंगे।

1 नवंबर से देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय भी बदल जाएंगे।

1 नंवबर से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी।

lpg bank railways etc-rule-will-be-changed-from-november-1-in-india

गाड़ी संख्या 22425 न्यू दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सेामवार, मंगलवार,

गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 12.40 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22426 चंडीगढ़ – न्यू दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी इसी दिन

दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलकर शाम 5.30 पर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button