Aaj Ka Suvichar-आज की दुनिया का यही कायदा, उधर कदम जिधर फायदा…

तारीख गवाह है जिन्हें अख़बारों में बने रहने का शौक रहा है, वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए...thought of the day

aaj ki duniya ka yahi kayda udhar kadam jidhar fayada

Aaj Ka Suvichar Monday-thoughts-Inspirational-Motivational-quotes-in-hindi-positivity-Vibes

आज की दुनिया का यही कायदा 

उधर कदम जिधर फायदा 

 

तारीख गवाह है जिन्हें अख़बारों में बने रहने का शौक रहा है,

वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए।

 

 

 

धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके,

तो ये कोई जरा सा भी महंगा सौदा नहीं है।

 

 

 

किसी झूठे व्यक्ति के साथ दुखी रहने से अच्छा है,

अकेले ही दुखी रहना।’ -मर्लिन मोनरो

 

 

 

इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं,

मैंने कई बादशाहों को दरबान बनाया है।

 

 

 

यह भी पढ़े:

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

 

 

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।