Daily Thought Dose-एक दूसरें के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है…

इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से अपना मानते है-सुविचार

ek dusare ke liye jine ka naam hi jindagi hai isliye waqt unhe do jo tumhe dil se apna mante hai

Daily Thought Dose Monday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

एक दूसरें के लिए

जीने का नाम ही जिंदगी है

इसलिए वक़्त उन्हें दो

जो तुम्हें दिल से अपना मानते है

 

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो,

बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते

 

अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं।

 

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

 

Daily Thought Dose Monday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।