Friday Thoughts: मृत्यु से डरने का सबसे गहरा कारण यह है…

...कि हम नहीं जानते कि हम कौन हैं। – गौतम बुद्ध

प्रेरणादायक विचार

Friday-Thoughts-Positive-thinking-Motivational-Quotes-Inspiration

 

मृत्यु से डरने का सबसे गहरा कारण यह है,

कि हम नहीं जानते कि हम कौन हैं। – गौतम बुद्ध

 

 

 

 

दिवंगत के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि शोक नहीं कृतज्ञता है। -थॉर्नटन वाइल्डर

 

 

 

 

जीत के कई परिणाम हो सकते है,

पर हार का सिर्फ एक ही परिणाम

होना चाहिए वो है …

“सबक”

 

 

 

 

कान की शोभा शास्त्र सुनने से है,

कुंडल पहनने से नहीं,

हाथ की शोभा दान से है,

कंगन से नहीं

और इस शरीर की शोभा परोपकार से है,

चंदन से नहीं ….!!!

 

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े: 

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

saturday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां

Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

 है परेशान कब और किस दिन काटें नाख़ून या बाल..? लो यह है समाधान…!

……. “डर”……
मृत्यु को नही रोक सकता,
ये जीवन को रोकता है !

जितने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर क्या हारना है..!!

ये जानने वाला भी सिकन्दर होता है..!!

 

Friday-Thoughts-Positive-thinking-Motivational-Quotes-Inspiration

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।