Friday Thoughts-समय पर समय देने वाला व्यक्ति समय पर…

मिल जाए तो समय को अच्छा होने में समय नहीं लगता - सुविचार

Samay par samay dene wala vykti samay par mil jaaye to samay ko acchha hone me samay nahi lagta

Friday-Vibes-Thought-Of-The-Day Suprabhat Motivational-Quotes In Hindi 

समय पर समय देने वाला

व्यक्ति समय पर…मिल जाए

तो समय को अच्छा होने में

समय नहीं लगता

आज, मेरे पास जो कुछ भी है

और जो कुछ भी मैं हूं

उसके लिए मैं  ए खुदा 

तेरा आभारी हूं  

(Today, I choose to be grateful for everything I have, and everything I am)

 

मेरी हर सुबह तेरी मर्जी से हो परमात्मा 

क्योंकि 

एक तू ही तो है जो दिनभर मुझे 

अपनी पनाह में रखता है 

बड़ो को प्रणाम करना सीखिए

कहते है प्रणाम

परिणाम बदल देता है.

जो रिश्ता हमको रुला दें
उससे गहरा कोई और रिश्ता नहीं
जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे,
उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं है…

रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओ से हुई है
तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है

रिश्ता रखो तो सच्चा
नही तो अलविदा ही अच्छा

अगर कोई रिश्ता निभाना हैं तो
इन दो आखों कि तरह निभाओ
साथ सोती है साथ जागती है साथ हंसती है…
और साथ रोती है फिर एक दिन
साथ ही हमेशा के लिए बंद हो जाती है…

यह भी पढ़े: (Friday-Thought-Status-GM-Motivational-Quotes)

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Friday-Vibes-Thought-Of-The-Day Suprabhat Motivational-Quotes In Hindi 

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।