Daily Thought Dose-समय कई जख्म देता है…

इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटें होते है - सुविचार

samay kai jakhm deta hai isliye ghadi me phool nahi kaante hote hai

Ganesha-Tuesday Wednesday-Thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

समय कई जख्म देता है…

इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटें होते है

 

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,

आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,

गणेशजी” से बस यही दुआ है,

आप ख़ुशी के लिए नहीं,

ख़ुशी आप के लिए तरसे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सुख, समृद्धि और समाधान
आपके साथ जुड़े रहे,
हर दिन हर वक़्त हर साल
गणपति बाप्पा साथ खड़े रहे।

 

प्रार्थना शब्दों से नहीं
हृदय से होनी चाहिए,
क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है
जो बोल नहीं सकते। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं आपकी पूजा,
भगवान बोले तू खुद भी मुस्कुरा,
औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे,
बस हो गई पूजा। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

 

 

 

 

 

Ganesha-Tuesday Wednesday-Thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।