Good Night Thoughts – ईश्वर देता उसी को है जो बांटना जानता है

फिर चाहे वो धन हो या ख़ुशी - सुविचार

, Good Knight Thoughts Shubh Ratri Status Quates ishwar deta usi ko hai jo baatna janta hai fir chahe vo dhan ho ya khushi

Good Knight Thoughts Shubh Ratri Status Quates 

ईश्वर देता उसी को है

जो बांटना जानता है

फिर चाहे वो धन हो या ख़ुशी

शतरंज की चालों का खौफ उन्हें होता है,

जो सियासत करते है….

हम तो अखण्ड ब्रह्ममाण्ड के राजा

श्री राम के भक्त है

न हार की फिक्र करते है,

और न जीत का जिक्र करते है….

 

 

आपके होने से ही हमारी हर मुश्किल आसान हैं!

आप ही मेरे हैं, आपसे ही हमारी भी पहचान हैं!

 भक्तों के जीवन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें!

हम सभी लोग आपका अनंत गुणगान करते हैं!

 

 

अपने रब पर भरोसा रखो
जिसकी खासियत यही है कि
अगर बात करो तो सुनता है
और दिल में रखो तो जानता है ।

 

 

 

 

 

यह thoughts भी पढ़े

Friday Thoughts : मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में….

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …

Good Knight Thoughts Shubh Ratri Status Quates 

समयधारा डेस्क: