Monday Motivation-ध्यान से पढना और सोचना…

जो लोग आपको रोज मैसेज या पोस्ट भेजते है, वो इसलिए नहीं की वो फुरसत में होते है बल्कि इसलिए की उनमे हमेशा आपसे

Dhyan se padhna aur sochna ... jo log aapko roj message bhejte hai

Monday-Motivation-Inspirational-Thoughts-Positivity-Vibes

ध्यान से पढना और सोचना 

जो लोग आपको रोज मैसेज या पोस्ट भेजते है 

वो इसलिए नहीं की वो फुरसत में होते है

बल्कि इसलिए की उनमे हमेशा आपसे

नजदीक बने रहने की चाहत होती है… 

आज की दुनिया का यही कायदा 

उधर कदम जिधर फायदा 

 

तारीख गवाह है जिन्हें अख़बारों में बने रहने का शौक रहा है,

वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए।

 

 

 

धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके,

तो ये कोई जरा सा भी महंगा सौदा नहीं है।

 

 

 

किसी झूठे व्यक्ति के साथ दुखी रहने से अच्छा है,

अकेले ही दुखी रहना।’ -मर्लिन मोनरो

 

 

 

इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं,

मैंने कई बादशाहों को दरबान बनाया है।

 

 

 

यह भी पढ़े:

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

 

Monday-Motivation-Inspirational-Thoughts-Positivity-Vibes

समयधारा डेस्क: