Monday Thoughts-एक बात जो अब समझ में आई कि…

जहां जरूरत न हो.. वहां अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवानी चाहिए, चाहे वो महफ़िल हो या फिर किसी की जिंदगी....

Ek baat samajh me aai ki jahan jarurat n ho vaha apni maujudagi darj nahi karwani chahihye chahe wo koi mehfil ho ya fir kisi ki jindagi

Monday-Tuesday-Thought GM-Status Inspirational-Motivation-Quotes-In-Hindi

एक बात…

जो अब समझ में आई कि

जहां जरूरत न हो,

वहां अपनी मौजूदगी दर्ज

नहीं करवानी चाहिए,

चाहे वो महफ़िल हो या

फिर किसी की जिंदगी.

घाव के कष्ट से

अधिक दुखदायी होता है…

लोगों का झूठा लगाव

प्रेम हर रूप में सुंदर है
बशर्ते उसमें कही…
छल की परछाई न हो

अगर दूसरों के मुकाबले आपको देर
से सफलता मिल रही है तो उदास मत होइए, 
क्योंकि छोटे घर जल्दी बनते हैं 
और महल बनने में समय लगता हैl 
कुछ खोने का डर निकाल दो,
जीतना हो अगर तो हारने का डर निकाल दो,
अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो,
जान लो इस बात को अपने आपको
एक नई पहचान दो।
जीवन में पैसा ही सबकुछ नही होता 
अगर आप मेहनत करना जानते है 
तो जीवन भर पैसे कमा सकते है 
लेकिन नाम कमाना पैसे कमाने से कहीं बेहतर है।
सफलता का संबंध काम से है, सफल लोग हमेशा गतिशील रहते हैं 
वे गलतियां करते हैं, पर मैदान नहीं छोड़ते।

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

( इनपुट सोशल मीडिया से )

Monday-Tuesday-Thought GM-Status Inspirational-Motivation-Quotes-In-Hindi

समयधारा डेस्क: