रतन टाटा के सुविचार-जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत जरुरी है…

ECG में एक सीधी रेखा का मतलब है "हम जीवित नहीं है"

Ratan Tata Thoughts in Hindi English

Ratan Tata Thoughts in Hindi English

आज हम देश के महान व्यक्तियों में से एक जो बिज़नेस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय रतन टाटा के विचारों को जानेंगे l

वह विचार जिससे वह महान बिज़नेसमैन बनें l सफलता तो मिल सकती है,

पर अच्छा इंसान भी साथ-साथ बनना मुश्किल होता है l रतन टाटा जीते जी एक महान व्यक्ति बन गए l 

चलियें जानते है उनके कुछ महान विचार: 

 

जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत जरुरी है…

ECG में एक सीधी रेखा का मतलब है

“हम जीवित नहीं है”

  • हम लोग इंसान हैं कोई कंप्यूटर नहीं, जीवन का मजा लीजिए इसे हमेशा गंभीर मत बनाइए l
  • हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सब के पास समान अवसर हैं अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए।
  • सत्ता और धन मेरे दो प्रमुख सिद्धांत नहीं हैं
  • अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं, तो साथ-साथ चलें।
  • अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में कर लें।
  • अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हे उसके नीचे भी काम करना पढ़ सकता है।
  • मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। फैसला लेता हूं और फिर उसे सही सबित कर देता हूं।
  • जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं हूं, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।
  • टीवी का जीवन असली नहीं होता और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती। असल जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है।
  • अपना जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहता है, इसकी आदत डाल लो।

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।