Monday Thought-रिश्तों में इतनी पारदर्शिता हों की सच..

पूछने की जरुरत न पड़े, और भरोसा इतना हो की झूठ बोलने की जरुरत न पड़े - सुविचार

rishte me pardarshita itni hon ki sach puchhane ki jarurat na pade aur bharosa itna ho ki jhuth bolne ki jarurat na pade

Relationship-Thoughts-in-Hindi Suprabhat Motivational-Quotes Monday-Tuesday-Thought

रिश्तों में इतनी पारदर्शिता हों की

सच पूछने की जरुरत न पड़े,

और भरोसा इतना हो की

झूठ बोलने की जरुरत न पड़े

यदि आप महान या कुछ भी हासिल 

करना चाहते हैं

तो अनुमति मांगना बंद करें

(If you want to achieve greatness stop asking for permission)

 

पैसा सिर्फ बोलता नहीं 

बोलती भी बंद कर देता है 

भीड़ उनको ही पसंद करती है

जो उनके जैसे हैं

किसी अनूठे को नहीं

सुख भी बहुत है,  परेशानियाँ भी बहुत है 

जिंदगी में लाभ है,  तो हानियाँ भी बहुत है 

क्या हुआ प्रभु ने हमें, थोड़े गम दे दिए 

उस की हम पर,  मेहरबानियाँ भी बहुत है 

ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं ।

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,

लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।

कर्म का सब खेल है यह लौट कर तो आएगा,

जो आज तुझे रुला रहा कल,कोई और उसे रुलाएगा

 जो दिल से किया जाए,वो प्यार है

जो दिमाग से किया जाए, वो व्यापार है

सच्चे रिश्तों में फायदा-नुकसान देखने वाले सौदागर है।

यह भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

( इनपुट सोशल मीडिया से )

Relationship-Thoughts-in-Hindi Suprabhat Motivational-Quotes Monday-Tuesday-Thought

 

 

समयधारा डेस्क: