Saturday-Thoughts-Positive-vibes-Inspirational-Quotes-today
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,
उससे भागने की बजाए उसे,
ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए,
बल्कि कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताएं।
यह Thoughts भी पढ़े :
Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….
Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…
Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….
Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …
मैंने बहुत से इंसान देखें है
जिनके बदन पर लिबास नहीं होता
मैंने बहुत से लिबास देखे हैं
जिनमे इंसान नहीं होता ….
कभी सोचा हम क्या है…? इंसान या लिबास…!!
कुछ-कुछ बातों को
मुस्करा कर टाल देना चाहिए
अब हर किसी के साथ बहस
तो नहीं कर सकते
अगर कोई आपको बार-बार नीचा दिखाता है तो
समझ लेना आप उस व्यक्ति से बहुत ऊंचे हो…
Saturday Thoughts-Positive-vibes-Inspirational-Quotes-today