सुविचार

Saturday Thoughts: तुम करते हो भला किसी का, वो बदले में बुरे भाव…

....रखता है मत दुःख मनाओ इस बात का, कर्म हर एक का हिसाब रखता है।

Share

Saturday-thoughts-Positive-vibes-prernadayak-suvichar

 

तुम करते हो भला किसी का, 

वो बदले में बुरे भाव रखता है

मत दुःख मनाओ इस बात का,

कर्म हर एक का हिसाब रखता है।

 

 

 

 

आप कुछ भी करें, ज़रा देखिये – ये सब आपके ही लिये हैं

या सभी की खुशहाली के लिये?

इससे अच्छे और बुरे कर्मों के बीच की उलझनें खत्म हो जाएंगी।

 

 

 

 

कर्म का मतलब है – आप का जीवन आपके ही द्वारा बनाया गया है।

इकट्ठा किये गये कर्म आपके लिये बढ़ावा, प्रोत्साहन, भी हो सकते हैं

और बोझ भी – और ये आपकी पसंद, आपके चयन पर निर्भर करता है।

 

 

 

 

जो बीत गया उस पर पछताना नहीं,

भविष्य के लिए कभी घबराना नहीं

जो है वो आज है सत्य ये बिसराना नहीं,

नेक कर्म तू करता चल हारकर रूक जाना नहीं। 

 

 

 

 

यह भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

( इनपुट सोशल मीडिया से )

 

 

 

 

 

 

Saturday-thoughts-Positive-vibes-prernadayak-suvichar

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।