Saturday Thoughts:सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो…

....और गलत गलत है, भले ही हर कोई इसके पक्ष में हो।

प्रेरणादायक विचार

Saturday Thoughts-short motivational Quotes-positive thinking today

 

सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो,

और गलत गलत है, भले ही हर कोई इसके पक्ष में हो।

 

 

 

सच्चा न्याय वही है जो समाज में एक मिसाल पेश करे,

कि अन्याय को पनपने नहीं दिया जाएगा।

 

 

 

न्याय तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि जो लोग अप्रभावित हैं,

वे उन लोगों की तरह क्रोधित न हों जो प्रभावित हैं।

 

 

 

 

न्याय वह है जो कि दूध का दूध,
पानी का पानी कर दे, यह नहीं कि
खुद ही कागजों के धोखे में आ जाए,
खुद ही पाखंडियों के जाल में फँस जाए

 

 

 

 

 

Saturday Thoughts-short motivational Quotes-positive thinking today

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।