शुभ गुरुवार-आज अमीर,कल तू गरीब है,कर्म को अच्छा बनाए रख

अपनी तकदीर को अपने हिसाब से बनाए चल... Sai Suvichar

Shubh Guruwar Sai Suvichar , aaj amir kal garib hai karma ko acchaa banaye rakh apni taqdeer ko apne hisab se banaye chal

Shubh Guruwar Sai Suvichar 

शुभ गुरुवार कोट्स एंड मेसेजस अपने प्रियजनों के लिए जिन्हे भेज कर आप अपना प्यार उनके प्रति प्रकट कर सकें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें

आज अमीर, कल तू गरीब है,

कर्म को अच्छा बनाए रख

अपनी तकदीर को

अपने हिसाब से बनाए चल 

 

जल्दी जागना हमेशा फायदे मंद होता है 

फिर चाहे वो अपनी नींद से हो 

अहम् से हो 

वहम से हो या फिर 

सोये हुए जमीर से 

Sai-Suvichar-Motivational-Quotes-In-Hindi Positive-Vibes Thursday-Thoughts

आपको जीवन में सफलता जरुर मिलेगी

बस आप को एक काम करना है,

दूसरों को जो सलाह देते हो

उस पर खुद अमल करना शुरू कर दो

 साईं नाम में सब देव समाएं, जो जिस रूप में साईं को ध्यावे,

साईं उस रूप में दर्श दिखावे, जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का।

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के सिंघासन पर बिठाओ,

वो तो कहते हैं मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।

अगर तुम धनवान हो तो कृपालु बनो,

क्योंकि जब वृक्ष पर फल लगते हैं तो वह झुक जाता है।

मैं बिना भगवान की सहमति के कुछ नहीं कर सकता।

यह थॉट्स भी पढ़े :

Saturday Thoughts : हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद को एक अच्छी…

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Shubh Guruwar Sai Suvichar 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।