सुविचार-जीवन एक टेस्ट है, ख़ुशी एक रेस्ट है…

ज्यादा सोचना वेस्ट है, हम खुद ही इस संसार में गेस्ट है, स्वयं खुश रहें, दूसरों को खुश रखें, यही सबसे बेस्ट है...

Sunday Status thoughts Quotes Vibes, , jeevan ek test hai khushi ek rest hai jyada sochna waste hai...

Sunday Status thoughts Quotes Vibes 

जीवन एक टेस्ट है,

ख़ुशी एक रेस्ट है…

ज्यादा सोचना वेस्ट है,

हम खुद ही इस संसार में गेस्ट है,

स्वयं खुश रहें, दूसरों को खुश रखें,

यही सबसे बेस्ट है…

 

पुरुष जितना प्रेम

शब्दों में प्रकट करेगा,

उससे कई गुना ज्यादा

स्त्री मौन में प्रकट कर देगी

 

दुनियाँ में तीन तरह के लोग खतरनाक होते है-1.चुगलखोर 2.जलनखोर 3.एहसान फरामोश.

ऐसे लोग किसी तीसरे की बात आपसे करके आपके सगे बनकर करेंगे,

पर सही मायने में ये खुद के आलावा अपने माँ बाप के भी सगे नहीं।

अपने जीवन में शांति के लिए ऐसे लोगों से दूर रहें।

किसी के साथ  धोखेबाजी करके खुश मत होना,
क्योंकि तकदीर जब तमाचा मारती है,
तो वो मुंह पर नहीं रूह पर लगता है।
कितना ही तुम गले लगाओ,
लाख निभाओ लो यारी,
सुधर नहीं सकते वो,
जिनकी फितरत में है गद्दारी।

यह भी पढ़े:

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …

Sunday Status thoughts Quotes Vibes 

समयधारा डेस्क: